The Lallantop
Logo

क्रिकेट का वो क़िस्सा जिसने मुलर का करियर ही खत्म कर दिया

शेन वॉर्न पर लगे थे इस प्लेयर का करियर खत्म करने के आरोप.

ये बात है साल 1999 की. पाकिस्तान की टीम, ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने आई थी. पहला मैच ब्रिसबेन में था और यहां ऑस्ट्रेलिया ने दो खिलाड़ियों का डेब्यू करवाया. एक थे आगे चलकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज़ बने एडम गिलक्रिस्ट. और दूसरे वो खिलाड़ी जिनकी ये पहली सीरीज़ ही आखिरी होने वाली थी. इनका नाम था स्कॉट मुलर.

स्कॉट के लिए टीम में आने के बाद कुछ भी सही नहीं हुआ. उनकी परफॉर्मेंस तो ठीक रही, लेकिन वो ड्रेसिंग रूम के माहौल, प्लेयर्स द्वारा किए गए बैंटर को सही ढ़ंग से नहीं ले पाए. बीच मैदान उनकी शेन वॉर्न से कहासुनी हुई. जो काफी लम्बे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टी.वी का हॉट टॉपिक रहा. और इसके साथ ही सीरीज़ का दूसरा मैच उनका आखिरी बन गया. देखिए वीडियो.