The Lallantop

हैदराबाद की बेकरी के नाम में 'कराची' था, कुछ लोगों ने तोड़फोड़ मचा दी, पुलिस बोली- 'BJP के सदस्य थे'

10 मई को दोपहर 3 बजे हैदराबाद के शमशाबाद स्थित कराची बेकरी में कुछ लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की. आरोप है कि उन्होंने बेकरी का नाम बदलने की मांग को लेकर हंगामा किया.

post-main-image
हैदराबाद के कराची बेकरी में तोड़फोड़ की गई है. (एक्स ग्रैब)

पाकिस्तान से तनातनी के बीच भारत में पाकिस्तानी नामों पर बवाल होना शुरू हो गया है. खबर है कि हैदराबाद स्थित ‘कराची बेकरी’ (Karachi Bakery) में कुछ लोगों ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की और इसके मालिकों से बेकरी का नाम बदलने की मांग की गई. तेलगांना पुलिस ने दावा किया है कि बेकरी में तोड़फोड़ के पीछे ‘BJP’ से जुड़े लोगों का हाथ हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मई को दोपहर 3 बजे हैदराबाद के शमशाबाद स्थित कराची बेकरी में कुछ लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की. आरोप है कि उन्होंने बेकरी का नाम बदलने की मांग को लेकर हंगामा किया. RGI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के बालाराजू ने अखबार को बताया, 

बेकरी के किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. और बेकरी को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. हम घटना के कुछ ही मिनटों के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गए थे. और राजनीतिक संगठन के सदस्यों को तितर-बितर कर दिया.

के बालाराजू ने आगे बताया कि प्रदर्शनकारियों पर BNS की धारा 126 (2) और 324 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ये पहला मौका नहीं है जब कराची बेकरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ है. पिछले हफ्ते जब भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष चरम पर था, तब कुछ प्रदर्शनकारी कराची बेकरी की बंजारा हिल्स ब्रांच में तिरंगा लहराते हुए देखे गए थे.

इस हमले के बाद बेकरी के मालिक राजेश और हरीश रामनानी ने एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से सुरक्षा देने का अनुरोध किया था. तेलंगाना पुलिस ने बताया कि साल 2019 में पुलवामा हमले के दौरान भी बेकरी में तोड़फोड़ की गई थी.

ये भी पढ़ें - ये कैसी राष्ट्रभक्ति: बेकरी के नाम से कराची हटवाने वाले भूल गए कि ये भी हिंदुस्तानी है

कराची बेकरी का नाम पाकिस्तान के कराची से लिया गया है. लेकिन इसकी ओनरशिप एक भारतीय फैमिली के पास है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके पूर्वज विभाजन के दौरान कराची से हैदराबाद आए थे. खानचंद रामनानी ने साल 1953 में हैदराबाद के मोजमजही मार्केट से इस बेकरी की शुरुआत की थी. दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई समेत कई शहरों में कराची बेकरी की शाखाएं हैं. अकेले हैदराबाद में ही इसकी 24 शाखाएं हैं. इसके बेक किए गए प्रोडक्ट्स में उस्मानिया बिस्कुट सबसे मशहूर हैं.

वीडियो: सवाल बेकरी के नाम से कराची हटाने वालों की देशभक्ति का है!