The Lallantop

जब युवराज सिंह पर बोली लगाने वाली KKR पर भड़क गए थे विजय माल्या!

और RCB को लगा चार करोड़ का चूना.

Advertisement
post-main-image
तस्वीर में विजय माल्या के साथ युवराज सिंह ( फोटो क्रेडिट : BCCI)
युवराज सिंह. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज. 2011 विश्वकप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट. युवराज सिंह जब अपने करियर के पीक पर थे. तो IPL में उनकी बड़ी डिमांड थी. हर फ्रैंचाइज उन्हें खरीदना चाहती थी. यही वजह है कि युवराज सिंह लगातार दो बार IPL ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी चुने गये. 2014 की IPL नीलामी में युवराज सिंह को RCB ने 14 करोड़ की रकम में खरीदा था. जबकि अगले ही सीजन 2015 की IPL नीलामी में युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ की रकम में खरीदा. और अब 2014 की IPL नीलामी में युवराज सिंह के बिकने का एक मजेदार क़िस्सा सामने आया है. पूर्व IPL ऑक्शनीयर यानी नीलामीकर्ता रिचर्ड मेडली ने बताया कि 2014 नीलामी के दौरान RCB के मालिक विजय माल्या, KKR फ्रैंचाइज पर भड़क गए थे. और उनकी ऑफिशली शिकायत भी की थी. दरअसल, इस नीलामी में युवराज सिंह को खरीदने के लिए RCB ने खूब जोर लगाया था. युवराज सिंह 10 करोड़ में फाइनल भी हो गए थे. रिचर्ड मेडली विजय माल्या की बोली पर अंतिम मुहर लगाने ही वाले थे, कि अचानक KKR बीच में कूद पड़ी. लिहाजा, मेडली को KKR को बिड देनी पड़ी क्योंकि उनकी बोली RCB से ज्यादा थी. रविचंद्रन अश्विन से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मेडली ने बताया,
'मैंने कमरे में चारों तरफ देखा कि बोली फाइनल हो गई (उस समय युवी की बोली 10 करोड़ की थी.) मैंने अच्छे से चारों तरफ देखा और कोई भी बोली नहीं लगा रहा था. मैं हैमर नीचे गिराने ही वाला था. तभी KKR की तरफ से आवाज आई.'
मेडली आगे बताते हैं,
'जब नीलामी दोबारा शुरू हुई तो विजय माल्या ने बहुत जोर से चिल्लाकर कहा, ‘ये खिलाड़ी मेरा है.'
बता दें कि बाद में RCB ने युवराज सिंह को 14 करोड़ की रकम में खरीदा था. यानी उन्हें युवी को चार करोड़ रुपये एक्स्ट्रा देने पड़े. इसके बाद अश्विन ने बातचीत के दौरान मेडली से पूछा कि क्या बाद में युवी पाजी ने आपको दोबारा बिड शुरू करने के लिए कुछ ऑफर किया? तो मेडली ने कहा,
'नहीं. बिल्कुल नहीं. एक कप चाय तक के लिए नहीं पूछा.'
हालांकि अगले ही सीजन RCB ने युवी को टीम से रिलीज कर दिया. 2014 IPL सीजन में RCB के लिए युवराज ने कुल 14 मैच खेले और तीन अर्धशतक की मदद से कुल 376 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पांच विकेट भी निकाले. बता दें कि IPL 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. इस नीलामी में कुल 590 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement