आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मुकाबला होना है. लेकिन इससे पहले चर्चा एक दूसरे मैच की हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर भारतीय दिग्गज युवराज सिंह का एक वीडियो वायरल (Yuvraj Singh Viral Catch) है. 43 साल के युवराज को इस वीडियो में शानदार कैच पकड़ते देखा जा सकता है.
राजा हमेशा राजा होता है... युवराज सिंह ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, लोगों को याद आ गए पुराने दिन
International Masters League: ‘श्रीलंका मास्टर्स’ ने शानदार शुरुआत की थी. कुमार संगकारा और लाहिरू थिरिमाने मैच को जीत की ओर ले जा रहे थे. तभी Yuvraj Singh ने एक कमाल किया...

22 फरवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters League) का पहला मैच खेला गया. ‘इंडिया मास्टर्स’ और ‘श्रीलंका मास्टर्स’ के बीच मुकाबला हुआ. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो इसी मैच के आठवें ओवर का है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. भारत ने 20 ओवर में 222 रन बनाए. श्रीलंका जीत के लिए 223 रनों को चेस कर रही थी और उन्होंने शानदार शुरुआत भी की थी.
श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा और बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे. तभी युवराज सिंह ने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच पकड़ा और सबको चौंका दिया. इरफान पठान की गेंद पर थिरिमाने ने लॉन्ग ऑन पर जोरदार शॉट मारा था. ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के ऊपर से निकल जाएगी. लेकिन तभी युवराज ने उंची छलांग लगाई और गेंद लपक ली. वीडियो देखिए-
ये भी पढ़ें: उम्मीद है वह... सेंचुरी मार युवराज पर क्या बोले अभिषेेक शर्मा?
इस मैच में भारत को 4 रनों से जीत मिली. युवराज के इस वायरल कैच पर लोगों ने भर-भर के रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा,
वन्स अ किंग, ऑल्वेज अ किंग. (राजा हमेशा राजा ही होता है.)

एक अन्य यूजर ने लिखा,
युवराज सिंह के लिए उम्र बस एक नंबर है. वो अब भी साबित कर रहे हैं कि वो सबसे बेहतर फील्डर हैं.

अभय नाम के यूजर ने लिखा,
युवराज कभी बूढ़े नहीं होते.

मोहित ने लिखा कि युवराज, कपिल देव के बाद सबसे बेहतर ऑलराउंडर हैं. सारे जेनरेशन में से युवराज ही उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं.

कई और यूजर्स ने भी युवराज के तारीफों से पुल बांध दिए हैं. 22 फरवरी से शुरू हुआ ‘इंटरनेशनल मास्टर्स लीग’ 16 मार्च तक चलेगा. 25 फरवरी को ‘इंडिया मास्टर्स’ का मुकाबला ‘इंग्लैण्ड मास्टर्स’ से होना है.
वीडियो: युवराज सिंह की ऑल टाइम 11 में धोनी नहीं, इस ऑलराउंडर का नाम देख चौंक जाएंगे!