The Lallantop

'मैं पिस्तौल लेकर कपिल देव को गोली मारने गया था... ' युवराज सिंह के पिता ने किया बड़ा खुलासा

Yograj Singh ने ये खुलासा एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंने कहा कि वो पिस्तौल लेकर Kapil Dev के घर उन्हें गोली मारने पहुंच गए थे. फिर क्या हुआ ये भी उन्होंने बताया है.

Advertisement
post-main-image
योगराज सिंह ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. योगराज सिंह ने कहा कि वह कपिल देव को मारना चाहते थे, क्योंकि कपिल देव उस समय टीम के कप्तान थे और उन्होंने योगराज को टीम से बाहर कर दिया था. इस बात से नाराज होकर वो पिस्तौल लेकर कपिल देव के घर पहुंच गए थे. लेकिन कपिल देव की मां को देखकर उनका मन बदल गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

योगराज ने यूट्यूब चैनल ‘अनफिल्टर्ड बाय समदिश’ को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कहा,

"जब कपिल देव भारत, उत्तर क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने. तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे हटा दिया. मेरी पत्नी (युवराज की मां) चाहती थीं कि मैं कपिल से सवाल पूछूं. मैंने उनसे कहा कि मैं इस आदमी को सबक सिखाऊंगा. मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और सेक्टर-9 में कपिल के घर गया. वह अपनी मां के साथ बाहर आया. मैंने उसे एक दर्जन बार गालियां दीं. मैंने कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है. और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी."

Advertisement
पिता से बोले थे युवराज- मर भी गया तो चाहता हूं WC मेरे हाथ में हो -  secretes of former indian cricketer yuvraj singh reveals by his father yograj  singh tspo - AajTak
 युवराज सिंह और उनके पिता योगराज सिंह

योगराज सिंह ने आगे कहा,

"मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका, क्योंकि उसकी मां बहुत पवित्र महिला हैं. वह वहीं खड़ी थीं. यही वह क्षण था जब मैंने निर्णय लिया कि मैं अब क्रिकेट नहीं खेलूंगा. लेकिन युवराज खेलेगा. बिशन सिंह बेदी समेत इन लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची. मैंने बिशन सिंह बेदी को कभी माफ नहीं किया… जब मुझे टीम से बाहर किया गया, तो मैंने चयनकर्ताओं में से एक - रवींद्र चड्ढा - से बात की. उन्होंने मुझे बताया कि बिशन सिंह बेदी (मुख्य चयनकर्ता) मुझे नहीं चुनना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं सुनील गावस्कर का आदमी हूं और मुंबई में क्रिकेट खेल रहा हूं. मैं गावस्कर के बहुत करीब था."

योगराज सिंह ने साल 1980-81 में भारतीय टीम की तरफ से 6 वनडे मैच खेले थे. इसमें उन्हें 6 विकेट मिले थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेला था. योगराज सिंह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी जुबानी हमले के लिए जाने जाते हैं. वह धोनी पर युवराज सिंह का करियर खत्म करने के आरोप भी लगा चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो: अपने ही एक विवादित बयान के चलते योगराज सिंह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से बाहर हो गए

Advertisement