The Lallantop

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताया, 'एशिया कप में भारत को क्यों हराएगा पाकिस्तान'?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भारत के खिलाफ़ पाकिस्तान फेवरेट दिख रही है.

Advertisement
post-main-image
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान (फाइल)

28 अगस्त वो तारीख जिसने कितने ही इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स की बेसब्री बढ़ा रखी है. इस तारीख की वजह है इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में होने वाला मैच. यूएई में हो रहा ये टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा. इंडिया-पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को दुबई स्टेडियम में खेला जाना है. इसी मैच पर बात करते हुए अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान के पास एक ऐसा एडवांटेज है, जिससे वो इस मैच को जीत जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

IPL 2022 के बाद भारत ने T20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ T20 सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ की. इसके बाद मेन इन ब्लू ने इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ को हराया. पाकिस्तान ने हाल में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक T20 मैच खेला है. ये मैच अप्रैल में खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच तीन विकेट से जीता था. इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को दोनों टीम्स में पाकिस्तान फेवरेट दिख रही है.

सरफराज का मानना है कि इंडिया ने हाल के कुछ दिनों में T20 फार्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम दुबई की कंडीशन्स को बेहतर तरीके से जानती है. पाक टीवी से बात करते हुए सरफराज ने कहा -  

Advertisement

‘किसी भी टूर्नामेंट का पहला मैच टूर्नामेंट के लिए टोन सेट करता है. हमारा पहला मैच इंडिया के खिलाफ़ है. हमारा मनोबल अच्छा रहेगा, क्योंकि पिछली बार जब दोनों टीम्स का मुकाबला हुआ था. तब पाकिस्तान ने इसी ग्राउंड पर भारत को हराया था. पाकिस्तानी प्लेयर्स यहां की कंडीशन्स को अच्छे से जानते हैं. यहां उन्होंने PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) के साथ-साथ ढेर सारी सीरीज़ बतौर होम टीम खेली हैं. भारत ने यहां IPL जरूर खेला है लेकिन उनके पास यहां खेलने का उतना अनुभव नहीं है.’

सरफराज ने आगे कहा -

‘पाकिस्तान के लिए ज़रूरी है कि शाहीन शाह अफरीदी फिट रहें. अगर आप इंडियन टीम को देखें, तो वो अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन हमारी टीम खासकर की सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है.’

Advertisement

पाकिस्तान फिलहाल नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन-मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है. जिसका पहला वनडे उन्होंने जीत लिया है. वहीं दूसरी तरफ भारत तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलने ज़िम्बाब्वे में है. भारत ने भी इस दौरे का पहला मैच जीत लिया है.

सौरव गांगुली ने बताया, क्यों बदले जा रहे हैं टीम इंडिया के कप्तान

Advertisement