The Lallantop

WTC फाइनल: पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका की कमर के साथ कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पैट कमिंस ने छह विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर पहुंचा दिया. अपने इस स्पैल से कमिंस ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

Advertisement
post-main-image
पैट कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रचा इतिहास. (Photo-PTI)

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दूसरे दिन वापसी की कोशिश की, लेकिन पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ऐसा होने नहीं दिया. साउथ अफ्रीका पहली पारी में महज 138 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रन की लीड मिली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा छह विकेट कप्तान पैट कमिंस के ही नाम रहे. उन्होंने इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया.

Advertisement
पैट कमिंस का कहर 

पहले दिन जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो एडन मार्करम (0), रियान रिकलटन (16), वियान मुल्डर (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (2) के विकेट गंवा दिए थे. गुरुवार को टीम ने 43/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. बावुमा और वेडिंघम ने सधी हुई बल्लेबाजी की. वो टीम के स्कोर को 94 तक ले आए. इसके बाद 40वां ओवर डालने की जिम्मेदारी खुद पैट कमिंस ने ली. ओवर की दूसरी ही गेंद पर ही उन्होंने सेट हो चुके टेंबा बावुमा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. गेंद की लाइन और लेंथ को देखकर वो ड्राइव करने गए, गेंद कवर्स के पास खड़े लाबुशेन के पास गई जिन्होंने डाइव लगाकर कैच लिया. बावुमा ने 36 रन बनाए. इसके बाद लंच तक कोई विकेट नहीं गिरा.

साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर पहुंचाया

लंच के बाद कमिंस ने अपना पहला ओवर डाला और इस बार काइल वेरेन को LBW कर दिया. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाने वाले डेविड वेडिंघम को आउट करके कमिंस ने अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया. तब तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 135 पर 8 विकेट हो चुका था.

Advertisement

यह भी पढ़ें - बुमराह को शुभमन गिल कैसे करें मैनेज? गांगुली ने पूरा प्लान बताया है

अगले ही ओवर में केशव महाराज केवल एक रन बनाकर रनआउट हो गए. कमिंस ने 58वें ओवर में रबाडा को आउट करते हुए पारी में छठा विकेट हासिल किया. इसके साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे हो गए. 

पैट कमिंस के नाम हुए कई रिकॉर्ड

अपने इस प्रदर्शन से कमिंस ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में कुल 18.1 ओवर्स में 38 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. ये किसी भी खिलाड़ी का बतौर कप्तान लॉर्ड्स पर बेस्ट स्पैल है. कमिंस ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1982 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 101 रन देने के साथ 6 विकेट हासिल किए थे. कमिंस ICC फाइनल में बतौर कप्तान पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के संस्करण में अब सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में भी पैट कमिंस पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. अब उनके नाम 79 विकेट हैं. उन्होंने भारत के जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस साइकिल में 77 विकेट लिए. 

Advertisement

वीडियो: WTC Final: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया कौन-कौन होगा प्लेइंग इलेवन में

Advertisement