The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • jasprit bumrah workload sourav ganguly Warning To Gautam Gambhir Shubman Gill

बुमराह को शुभमन गिल कैसे करें मैनेज? गांगुली ने पूरा प्लान बताया है

इंग्लैंड दौरे के लिए जिन तेज गेंदबाजों को चुना गया है उनमें Jasprit Bumrah सबसे अनुभवी हैं. वो इस दौरे पर शुभमन गिल के लिए बहुत अहम होंगे, इसी कारण से बुमराह की फिटनेस सबसे अहम है.

Advertisement
JASPRIT BUMRAH, ipl,cricket news
जसप्रीत बुमराह ने IPL के साथ ही वापसी की है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
12 जून 2025 (Published: 06:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना है कि अगर भारत को इंग्लैंड दौरे पर सफल होना है तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का फिट रहना बहुत अहम है. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी. और गांगुली के पास इसके लिए कुछ सुझाव भी हैं. 

जसप्रीत बुमराह को सीरीज में दिया जाए ब्रेक

गांगुली ने एक निजी यूट्यूब चैनल से कहा,

उम्मीद है कि बुमराह पांचों टेस्ट मैच के लिए फिट रहेंगे. भले ही इसके लिए टीम उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के बाद ब्रेक दे और फिर चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए बुलाए, क्योंकि बुमराह का फिट होना टीम के लिए बहुत अहम है.

बुमराह से न कराए जाएं लंबे स्पैल

गांगुली को लगता है कि बुमराह को विकेट टेकर के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा,

शुभमन गिल को समझना होगा कि वो बुमराह को विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करें, उनसे छोटे स्पैल कराएं. कप्तान को ध्यान रखना होगा कि बुमराह से 12 या 13 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी न कराई जाए,  ताकि वो पांच टेस्ट मैचों के लिए फिट रहें. गिल को यह भी  सुनिश्चित करना होगा कि टीम के अन्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज भी परफॉर्म करें ताकी बुमराह पर बहुत दबाव न हो. मुझे यकीन है कि गौतम गंभीर वहां हैं, टीम में सीनियर खिलाड़ी भी हैं, वो लोग गिल को गाइड करेंगे.

यह भी पढ़ें - 'कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप देता', रवि शास्त्री ने बहुत बड़ा इशारा दे दिया! 

इंग्लैंड में बुमराह का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह का वर्कलोड ठीक तरह से मैनेज नहीं हो सका और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. लगातार चार टेस्ट मैच खेलने के लिए बाद बुमराह सिडनी टेस्ट में केवल 10 ओवर गेंदबाजी कर पाए और फिर मैदान से बाहर चले गए. वो फिर चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए. उन्होंने फिर IPL के साथ वापसी की और अच्छी लय में दिखे. बुमराह ने इंग्लैंड में अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.27 की औसत और 57.8 की स्ट्राइक रेट से 37 विकेट लिए हैं.

वीडियो: शुभमन गिल के समर्थन में रिकी पोंटिंग, जसप्रीत बुमराह को लेकर क्यों जताई असहमति?

Advertisement