वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 26 अक्टूबर को हुए इस मैच को श्रीलंका ने आठ विकेट से जीता. पूरे टूर्नामेंट में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा है. अभी तक खेले पांच में से चार मैच इंग्लैंड ने गंवाए हैं.
इंग्लैंड के बुरे हाल पर बने बहाने, उनके ही पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पोल खोल दी!
श्रीलंका के खिलाफ खेले वर्ल्डकप के लीग मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हार मिली. इसके बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी टीम की जमकर आलोचना की.

श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन अपनी टीम पर जमकर बरसे. स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
‘इंग्लैंड की हार के लिए अंग्रेजी क्रिकेट टीम के स्ट्रक्चर को दोष देना सही नहीं है. ये वही स्ट्रक्चर है जिसने उन्हें चैंपियन बनाया. जो मुझे ठीक नहीं लगता, वो ये है कि खिलाड़ियों को आसानी से बचाया जाता है. कभी-कभी मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट में हम ऐसा करते हैं. जब वे 50 या 20 ओवर का वर्ल्डकप जीतते हैं, क्या वे महान नहीं होते? वे प्रतिभाशाली हैं. लेकिन जब कोई गड़बड़ होती है तो तुरंत स्ट्रक्चर पर सवाल उठने लगते हैं. हम बदनाम हैं.’
ये भी पढ़ें- आइसलैंड क्रिकेट ने वर्ल्ड कप 2023 पर ट्वीट कर जीत लिया इंटरनेट!
नासिर हुसैन आगे बोले,
‘हम 20 ओवर क्रिकेट खेलते हैं. हम 100 बॉल क्रिकेट खेलते हैं. हम उतना 50 ओवर क्रिकेट नहीं खेल पाते. विराट कोहली ने घरेलू स्तर पर कितना 50 ओवर क्रिकेट खेला है? या हेनरिक क्लासेन ने? या यहां से बाहर किसी ने भी? वे घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते. वे दुनियाभर में T20 फ्रेंचाइज़्स से सीखते हैं. इन्हीं लोगों ने पिछले छह सालों में दुनिया भर में घूमकर T20 फ्रेंचाइज़्स में खेलते हुए इस टीम को महान बनाया है. ये बहुत ही घटिया बहाना है.’
उन्होंने ये भी कहा,
‘जब आप स्ट्रक्चर को दोष देते हैं तो आप खिलाड़ियों को आसानी से बचने का रास्ता दे रहे हैं. ये वही स्ट्रक्चर है, जिसने उन्हें विश्व विजेता बनाया. ये बिल्कुल वही स्ट्रक्चर है. हां, हो सकता है कि आपने गेंद से थोड़ा ध्यान हटा लिया हो, उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए उतना अभ्यास नहीं मिला हो. लेकिन ये वही स्ट्रक्चर है जिसने उन्हें तैयार किया. जब वे गड़बड़ करते हैं तो वो उनकी जिम्मेदारी है, स्ट्रक्चर की नहीं.’
ये भी पढ़ें - वनडे वर्ल्ड कप के बीच IPL से आई दो बड़ी अपडेट
श्रीलंका से हार के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बेटिंग करने का फैसला लिया. लेकिन पूरी टीम केवल 156 रन ही बना सकी. बेन स्टोक्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए.
वहीं, श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा ने सबसे ज्यादा, तीन विकेट लिए. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 25.4 ओवर में ही 160 रन मार दिए. उनके लिए पतुम निसंका ने नाबाद 77 और सदीरा समरविक्रमा ने 65 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की उम्र में निधन
वीडियो: राशिद खान इंग्लैंड को हरा, इंडियंस के लिए बोले...