The Lallantop

टेस्ट से रिटायरमेंट पर कोहली बोले, 'हर चार दिन में दाढ़ी....'

Virat Kohli ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया था. इसके बाद से ही उनके रिटायरमेंट को लेकर अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही है. अब इसके बारे में खुद विराट ने खुलासा किया है.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बात की है (फोटो: AP)

विराट कोहली ने मई 2025 में अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से उनकी रिटायरमेंट को लेकर तरह-तरह की थ्योरीज सामने आ रही हैं. दिग्गज क्रिकेटर से लेकर फैन्स तक तरह-तरह के कयास लगा चके हैं. लेकिन अब खुद विराट कोहली ने पहली बार इसको लेकर बात की है.

Advertisement

दरअसल, लंदन में युवराज सिंह की तरफ से यूवीकैन फाउंडेशन (YouWeCan Foundation) के लिए रखे गए डिनर पार्टी में विराट कोहली ने भी हिस्सा लिया. TOI में छपी खबर के मुताबिक इस दौरान टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी रिटायरमेंट को लेकर बात की. गौरव कपूर ने इस दौरान कहा कि आपको लोग ग्राउंड पर मिस करते हैं. जिसके जवाब में विराट ने कहा,

दो दिन पहले ही मैंने अपनी दाढ़ी को कलर किया था. जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी कलर करनी पड़े, तो समझ आ जाता है कि अब समय (रिटायरमेंट) आ गया है.

Advertisement

विराट ने इस दौरान पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,

सच कहूं तो अगर मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा होता... तो टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ, वो मुमकिन नहीं था. जो क्लैरिटी हमारे बीच थी, वैसी समझ पाना बहुत मुश्किल होता है. यही वो सब कुछ है जो किसी क्रिकेटर के करियर को आगे बढ़ाने के लिए ज़रूरी होता है. अगर उन्होंने मुझे उस तरह से सपोर्ट न किया होता तो चीज़ें शायद अलग होतीं. मैं हमेशा उनके लिए सम्मान और आभार रखता हूं, क्योंकि वो मेरी क्रिकेट यात्रा का एक अहम हिस्सा रहे हैं.

शानदार टेस्ट करियर

बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया था. कोहली की बात करें तो उनका टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया. इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े. 

Advertisement

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा पर क्या कह गए सौरव गांगुली?

Advertisement