The Lallantop
Advertisement

आइसलैंड क्रिकेट ने वर्ल्ड कप 2023 पर ट्वीट कर जीत लिया इंटरनेट!

इस ट्विटर हैंडल के कई फ़ैन्स हैं. एक ने लिखा, ये हैंडल कभी निराश नहीं करता है.

Advertisement
Iceland Cricket Tweets on condition of teams, wins over internet
Iceland Cricket ने हर टीम का हाल, कुछ शब्दों में समझा दिया (तस्वीर - ICC)
pic
पुनीत त्रिपाठी
26 अक्तूबर 2023 (Published: 11:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आइसलैंड क्रिकेट (Iceland Cricket) हैंडल ने बीते महीनों में कई मज़ेदार ट्वीट्स कर फ़ैन्स का दिल जीता है. एक बार फिर इस हैंडल ने कुछ ऐसा ही किया है. इस हैंडल से फिलहाल चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में टीम्स की हालत को समझाया गया. आइसलैंड क्रिकेट ने बेहतरीन तरीके से टीम्स की तारीफ़ और मज़े लिए हैं. इसपर कुछ मज़ेदार रिएक्शन भी आए हैं.

हर टीम के प्रदर्शन पर इस हैंडल ने छोटे-छोटे कोट लिखे हैं. पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ही चलते हैं. तो पहला नाम है भारत का. ट्वीट इंग्लिश मे है. हम उनके लिखे का हिंदी अर्थ बताते चलेंगे.

India - undefeated excellence - अपराजित उत्कृष्णता
SA - very strong, except when chok...we mean chasing - बहुत स्ट्रांग टीम, सिर्फ तब नहीं जब चोक मतलब चेज़ करती हो...
NZ - Iceland II on fire! - ये आइसलैंड की ही दूसरी टीम है, और शानदार खेल रही है!
Aus - from zeros to heroes - ज़ीरो से हीरो तक का सफ़र
Sri Lanka - beating those they can - उन टीम्स को हरा रहे हैं, जिनको हरा सकते हैं. 
Pakistan - mercurial as always - हमेशा की तरह अस्थिर
Afg - inspirationally brilliant, not yet consistent - प्रेरणादायक और शानदार, पर अब तक कंसिस्टेंट नहीं
Bang - too quiet to notice much - इतनी शांत है, किसी को दिख ही नहीं रही
Eng - on a ticket to doom - कयामत का टिकट काट लिया है
Ned - they beat SA, enough said! - इन्होंने साउथ अफ्रीका को हराया है, इतना काफ़ी है!

ये ट्वीट आया 26 अक्टूबर की रात, यानी तब तक श्रीलंका इंग्लैंड को हरा चुकी थी. इसपर एक फैन ने लिखा,

ये ट्विटर हैंडल मुझे कभी निराश नहीं करता.

Eng vs SL

मैच के बारे में जान लीजिए. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. पहले विकेट के लिए इंग्लैंड ने 45 रन जोड़े. इसके बाद विकेट्स गिरने शुरू हुए. लाहिरु कुमारा ने तीन विकेट झटके. वहीं कसुन रजिता और एंजेलो मैथ्यूज़ ने दो-दो विकेट झटके. आदिल राशिद के अलावा जो रूट भी रनआउट हुए. पूरी टीम 156 रन पर सिमट गई.

श्रीलंकाई ओपनर पतुम निसंका 2023 में शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई. कुसल परेरा और मेंडिस जल्दी आउट हो गए, पर सदीरा समरविक्रमा ने दूसरा छोर संभाल लिया. दोनों ने 137 रन की पार्टनरशिप बनाई और अपनी टीम को जीत दिलाई. श्रीलंका अब टेबल पर पांचवें नंबर पर आ गई है. वहीं, इंग्लैंड गिरकर नौंवे पोजीशन पर चली गई है.

वीडियो: बाबर आजम की कप्तानी पर ऐसा ग़ुस्सा, क्या कुछ बोल गए पूर्व पाक क्रिकेटर्स !

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement