The Lallantop
Advertisement

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की उम्र में निधन

बिशन सिंह बेदी के निधन पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट जगत में एक खिलाड़ी और एक कोच के तौर पर बिशन सिंह बेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

Advertisement
Former India captain Bishan Singh Bedi is no more
बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी. (फाइल फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
23 अक्तूबर 2023 (Updated: 23 अक्तूबर 2023, 04:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का सोमवार, 23 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 77 साल के थे. बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर, 1946 को अमृतसर में हुआ था. वे बाएं हाथ के गेंदबाज थे. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट लिए. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बेदी के निधन पर शोक जताते हुए X पर लिखा,

"BCCI भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त करता है.

इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.

उनकी आत्मा को शांति मिले."

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिशन सिंह बेदी के निधन को क्रिकेट जगत की बड़ी क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी और एक कोच के तौर पर क्रिकेट में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा,

"भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एक ऐसे गेंदबाज जिनको देश याद करता रहा बिशन सिंह बेदी जी हम सबके बीच नहीं रहे. ये बहुत दुःखद समाचार है. क्रिकेट जगत की एक बड़ी क्षति है. धर्मशाला स्टेडियम में उन्होंने शुरू से ही बहुत सारे कैंप लगाए. जब ये स्टेडियम नया बना ही था, तब उन्होंने यहां 2 साल लगातार कैंप लगाए. वो इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम पर ही रुकते थे. किसी होटल नहीं जाते थे. ग्राउंड पर रहते, खिलाड़ियों की तैयारी कराते. पंजाब दिल्ली और दिल्ली से उनका गहरा नाता रहा, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्होंने हिमाचल की ओर रुख किया और उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया. इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को मैं यही कहूंगा कि पूरा क्रिकेट जगत आपके साथ खड़ा है."

बिशन सिंह बेदी 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की मशहूर चौकड़ी (बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस. वेंकटराघवन) का हिस्सा थे. बिशन सिंह बेदी को उनके शानदार खेल के अलावा क्रिकेट पर बेबाकी से अपने विचार रखने के लिए भी जाना जाता था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement