The Lallantop
Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप के बीच IPL से आई दो बड़ी अपडेट, कुछ नया होने वाला है!

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ IPL 2024 का ऑक्शन दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होगा. ये भी बताया जा रहा है कि इस बार का ऑक्शन एक नए देश में होगा.

Advertisement
IPL 2024 auction set to happen in Dubai, Trade window open, auction dates revealed
IPL 2024 में होने वाला है कुछ नया. (तस्वीर - BCCI)
pic
पुनीत त्रिपाठी
26 अक्तूबर 2023 (Updated: 26 अक्तूबर 2023, 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वनडे वर्ल्ड कप में ढेर सारे अपसेट्स देख फ़ैन्स को मज़ा आ रहा है. साथ ही टीम इंडिया की फॉर्म से भी मेज़बान देश के लोग खुश हैं. इसी बीच IPL 2024 से जुड़ी दो बड़ी ख़बरें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ IPL 2024 का ऑक्शन दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होगा. ये भी बताया जा रहा है कि इस बार का ऑक्शन एक नई जगह पर नहीं, बल्कि एक नए देश में होगा.

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ अगले साल होने वाले IPL का ऑक्शन 15 से 19 दिसंबर के बीच हो सकता है. BCCI इस ऑक्शन को दुबई में करवा सकती है. वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का ऑक्शन इससे पहले हो जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि WPL का ऑक्शन भारत में ही होगा. 9 दिसंबर को विमेंस प्रीमियर लीग में प्लेयर्स की बोली लगेगी. हालांकि, ये ऑक्शन कहां होगा, इस पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है. बता दें, ये पहला IPL ऑक्शन होगा जो विदेश में किया जाएगा.

ऑक्शन की आधिकारिक जानकारी अब तक फ्रैंचाइज़ को नहीं भेजी गई है. पर सारी IPL फ्रैंचाइज़ीज़ को बता दिया गया है कि इसे दुबई में कराया जा सकता है. सोर्सेस से मिली जानकारी के मुताबिक़ IPL का ऑक्शन दुबई में प्लान किया जा रहा है. वीकडे होने के बावजूद ये ऑक्शन 18 या 19 दिसंबर को हो सकता है. इस रिपोर्ट से एक और नई जानकारी सामने आई है. पिछले साल IPL का ऑक्शन इस्तांबुल में किया जाना था. लेकिन, आखिर में वेन्यू को बदलकर केरल के शहर, कोच्चि को चुना गया.

BCCI ने विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन की डेट और वेन्यू भी अब तक फ्रैंचाइज़ीज़ को नहीं बताई है. जानकारी के मुताबिक़, WPL 2024 फरवरी में ऑर्गनाइज़ किया जा सकता है. मिड-जनवरी तक इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के मैच शेड्यूल्ड हैं. यानी फरवरी 2024 में इस टूर्नामेंट को ऑर्गनाइज़ करने में BCCI को दिक्कतें नहीं आएंगी. अब तक टीम्स को ये जानकारी भी नहीं मिली है कि WPL एक शहर में खेला जाएगा, या कई शहरों में. बता दें, WPL 2023 मुंबई में खेला गया था.

दूसरा अपडेट. IPL की ट्रेडिंग विंडो खुल चुकी है. यानी टीम्स आपस में प्लेयर्स को बेच-खरीद सकती हैं. हालांकि, अब तक किसी भी ट्रेड की ख़बर सामने नहीं आई है. तीन साल की विंडो इस साल ख़त्म हो रही है. यानी इस विंडो में किसी भी बड़े ट्रेड की संभावना कम ही है. हालांकि, टीम्स वैसे प्लेयर्स को छोड़ सकति हैं, जिनकी सैलरी बहुत ज्यादा है और प्रदर्शन आम रहा है.

वीडियो: खर्चा पानी: Jio मोबाइल नेटवर्क, OTT में फ्री IPL दिखाने के बाद मुकेश अंबानी, कार और होम लोन ला रहे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement