The Lallantop

World Cup से पहले विराट कोहली किस बात से परेशान? सोशल मीडिया पर की अपील

ODI World cup से पहले Virat Kohli भी इससे बच नहीं पाए...

post-main-image
विराट कोहली ने की खास अपील (PTI)

साल 2011 के बाद एक बार फिर भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World cup) होने जा रहा है. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है. फैन्स की कोशिश किसी भी तरह से टिकट हासिल कर स्टेडियम में जाकर मैच देखने की है. ऐसे में वो हर तरह के जुगाड़ लगाकर टिकट (Match tickets) पाने की कोशिश कर रहे हैं. चाहे इसके लिए अपने दोस्त से लेकर किसी क्रिकेटर तक को ही अप्रोच क्यों ना करना पड़ जाए. यही हुआ विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ. उनके पास भी इस तरह के इतने ज्यादा रिक्वेस्ट आए कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से खास अपील करनी पड़ गई.

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के टिकट को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करीबी दोस्तों से खास अपील की है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर आग्रह किया कि कोई भी उनसे वर्ल्ड कप के टिकट ना मांगे. उन्होंने लिखा,

''हम वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं. मैं ऐसे में अपने सभी जानने वाले दोस्तों से काफी विनम्रता से आग्रह करता हूं कि वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकटों की मांग ना करें. आप प्लीज अपने घर पर बैठकर मैचों का लुत्फ उठाइए.''

ये भी पढ़ें: BCCI की ऐसी तैयारी, वर्ल्ड कप से पहले ही खिसियाई टीम इंडिया!

हालांकि विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने अपने करीबी लोगों से इस तरह की अपील की हो. इससे पहले केएल राहुल ने भी कहा था कि अगर उनसे किसी ने टिकट मांगा तो वो उसके मैसेज का जवाब नहीं देंगे. वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करने जा रही है. जहां चेन्नई में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. जबकि भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. वहीं इंडियन टीम अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ बैंगलोर में खेलेगी.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे 
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला 
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ 
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर.

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान एशिया कप मैच में टीम इंडिया जीती, विराट कोहली ने क्यों कहा, थक गया?