The Lallantop

न बुमराह न गिल, पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने इस खिलाड़ी को बताया टेस्ट कप्तानी का दावेदार

संजय बांगर ने ये भी कहा कि टेस्ट कैप्टेंसी को लेकर जसप्रीत बुमराह के साथ वही हुआ है जो हार्दि‍क पांड्या के साथ T20 कैप्टेंसी को लेकर हुआ था.

post-main-image
जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चटकाए थे 32 विकेट. (फोटो-PTI)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy). इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इस बार ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक टेस्ट मैच जीता. वो भी पर्थ में. जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की कप्तानी कर रहे थे. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. इसके बावजूद अगले कप्तान के रूप में बुमराह पहले विकल्प नहीं हैं. इस रेस में सबसे आगे शुभमन गिल (Shubman Gill) चल रहे हैं. ऐसे में इस पूरे प्रकरण पर इंडियन टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने बड़ी बात बताई है.

बांगर ने क्या बताया?

संजय बांगर ने कहा कि बुमराह के साथ वही हुआ है जो T20 कप्तानी को लेकर हार्दिक पांड्या के साथ हुआ था. संजय ने बताया,

सूर्यकुमार यादव को जब T20 टीम की कप्तानी दी गई तब हार्दिक पांड्या को लेकर ये कहा गया था कि उनकी फिटनेस का इशू है. वह हर मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. हम एक ऐसे कैप्टन की तलाश कर रहे हैं जो पक्का प्लेइंग XI का हिस्सा हो. ऐसे सूर्या को कप्तानी मिली. आप इसी थॉट प्रोसेस को यहां बुमराह पर भी लागू कर सकते हैं. इसी आधार पर शायद बुमराह को कप्तानी नहीं मिल रही है.

दावा यहां तक किया जा रहा है कि ‘अनऑफिशियली’ गिल टेस्ट कप्तान चुन लिए गए हैं. लेकिन बांगर का मानना है कि रोहित का सक्सेसर चुनने में BCCI को हड़बड़ी नहीं दिखानी चाहिए. उनके हिसाब से केएल राहुल को भी इस रोल में देखा जाना चाहिए. संजय ने राहुल को लेकर कहा, 

उन्होंने टेस्ट में बतौर टॉप ऑर्डर बैट्समैन अपना दम दिखाया है. इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं कि वह सारे टेस्ट मैच खेलेंगे. आप देखेंगे तो उनकी ज्यादातर सेंचुरीज ओवरसीज ही आई हैं. इसलिए किसी भी कंडीशन में उनकी क्षमता को लेकर तो कोई सवाल ही नहीं है. साथ ही वे यंग हैं. अगर आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल (WTC Cycle) को देखें तो ये दो साल की होती है. और राहुल अभी 31, 32 के हैं. यानी वो जरूर पूरी साइकिल खेलेंगे.

ये भी पढ़ें : भारत के एशिया कप से अलग होने से PCB और कितना कंगाल होगा?

राहुल क्यों बेस्ट विकल्प?

बांगर का मानना है कि अभी टेस्ट कैप्टेंसी के लिए राहुल सबसे फिट हैं. जबकि उनके अनुसार गिल को भविष्य के लिए ग्रूम किया जा सकता है. संजय ने आगे कहा,

अगर आप बहुत आगे तक की सोच रहे हैं तो शायद ये सही नहीं हो. गिल अभी काफी यंग हैं. उनके आगे अभी बहुत क्रिकेट पड़ा है. ओवरसीज में अच्छा करके वो और कॉन्फिडेंट फील करेंगे. लगातार ये करना उनके लिए चुनौती है. वो लॉन्ग टर्म प्रॉस्पेक्ट हो सकते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन क्या अभी उन्हें ये जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. तो मेरे हिसाब से ये सही नहीं है. क्योंकि आपके पास अभी केएल राहुल हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका में कप्तानी की थी. जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी. मुझे लगता है कि एक मैच में उन्होंने शानदार कप्तानी की थी. और ये गारंटी है कि वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करेंगे ही. इसलिए मुझे लगता है कि अगले WTC Cycle के लिए राहुल से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. तब तक शुभमन गिल और इस्टैब्लिश्ड हो जाएंगे. और तब उन्हें काफी अनुभव भी हो जाएगा.

भारत को 20 जून से इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसको लेकर 23 या 24 मई तक इंडियन क्रिकेट टीम की घोषणा की जा सकती है.  

वीडियो: IPL दोबारा शुरु लेकिन भारत छोड़ गए खिलाड़ियों का क्या? BCCI ने क्या कहा?