The Lallantop

पुतिन को दो घंटे फोन से चिपकाने के बाद डॉनल्ड ट्रंप का यूक्रेन पर सबसे बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि रूस और यूक्रेन तत्काल शांति वार्ता शुरू करेंगे. यह बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 2 घंटे की फोन कॉल के बाद आया, जिसे ट्रम्प ने बेहद सकारात्मक बताया.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने पुतिन से दो घंटे फोन पर बात की है. (India Today)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने सोमवार को दावा किया कि रूस और यूक्रेन के बीच बहुत जल्द ‘शांति समझौता’ होने वाला है. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दो घंटे तक फोन पर बात करने के बाद ये दावा किया है. ट्रंप ने कहा कि पुतिन से बातचीत काफी पॉजिटिव रही. दोनों ही देश बहुत जल्द सीजफायर और युद्ध समाप्त करने को लेकर बातचीत शुरू करेंगे. ट्रंप ने यह भी दावा किया है कि वेटिकन शांति के लिए इस बातचीत की मेजबानी कर सकता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने पोस्ट किया,

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरी दो घंटे की बातचीत अभी-अभी पूरी हुई है. मेरा मानना ​​है कि यह बातचीत बहुत अच्छी रही. रूस और यूक्रेन तुरंत सीजफायर और उससे भी अहम बात युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करेंगे. 

Advertisement

ट्रंप ने आगे कहा

रूस इस भयानक रक्तपात के खत्म होने के बाद अमेरिका के साथ बड़े पैमाने पर व्यापार करना चाहता है और मैं इससे सहमत हूं. रूस के लिए बहुत बड़ी मात्रा में नौकरियां और संपत्ति बनाने का एक जबर्दस्त अवसर है. ऐसे ही यूक्रेन भी अपने देश को फिर से बनाने में व्यापार के जरिए लाभ उठा सकता है. 

ट्रंप ने दावा किया कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत तुरंत शुरू होगी. उन्होंने कहा,

Advertisement

मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, यूरोपीय कमीशन की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन, इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब को पुतिन से बातचीत के बारे में बताया है. 

ट्रंप ने कहा कि पोप की लीडरशिप वाले वेटिकन ने दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी सीजफायर का इशारा किया था.  सोमवार 19 मई को उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन के साथ एक संभावित शांति समझौते के मेमोरेंडम पर काम करने को तैयार है. इसकी सहमति अमेरिकी के राष्ट्रपति के साथ जताई गई है. पुतिन ने कहा कि अगर सही समझौते हो जाते हैं तो सीजफायर संभव है.

वीडियो: जो बाइडन को एडवांस स्टेज का प्रोस्टेट कैंसर, क्या है ये बीमारी? कैसे बचे इससे?

Advertisement