The Lallantop

पाकिस्तान के लिए जासूरी करने वाला देविंदर किससे बातें करता था? पुलिस ने बताया

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार देविंदर सिंह को कोर्ट ने 23 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है.

post-main-image
देविंदर को 23 मई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के कैथल से पकड़े गए देविंदर सिंह से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद देविंदर को 23 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. कैथल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल जांच टीम (SIT) कर रही है. पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. इसकी जांच की जा रही है.

सोमवार, 19 मई को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कैथल SP आस्था मोदी ने कहा,

"आरोपी का नाम देविंदर सिंह है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है. वह कैथल जिले के मस्तगढ़ गांव, थाना गुल्ला क्षेत्र का रहने वाला है. देविंदर पटियाला स्थित खालसा कॉलेज से MA की पढ़ाई कर रहा है. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद से वह 3 दिन की पुलिस रिमांड पर था. उसके घर की तलाशी ली गई. उसके बैंक खातों की फॉरेंसिक ऑडिट करवाई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त की हैं. इनका साइबर फॉरेंसिक एनालिसिस कराया जा रहा है. अब तक की जांच में लगभग 300 जीबी डेटा बरामद हुआ है. उन सभी की जांच की जा रही है."

कैथल SP ने आगे कहा,

"इसके अतिरिक्त पुलिस फोन डाटा को CDR और IPDR रिपोर्ट्स से क्रॉस-रेफरेंस कर रही है. ताकि आरोपी की मूवमेंट्स और गतिविधियों की स्पष्ट जानकारी मिल सके. ताकि पता चल सके कि उसने पाकिस्तान को क्या जानकारी भेजी है. पूछताछ में देविंदर ने यह स्वीकार किया है कि उसने पटियाला के कैंटोनमेंट क्षेत्र के बाहर से वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजे थे.  देविंदर का संपर्क चार पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIOs) से था. जिनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. इनसे उसकी मुलाकात पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान यात्रा के दौरान हुई थी. उसके बाद वह लगातार उनके संपर्क में रहा."

आगे SP से सवाल किया गया कि क्या कोई सुनियोजित नेटवर्क है या इसके पीछे आर्थिक कारण हैं. इस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच जारी है. किसी निष्कर्ष पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस के पास पाकिस्तान से संपर्क की पुष्टि करने वाले पर्याप्त प्रमाण मौजूद हैं. 

 

वीडियो: हरियाणा और पंजाब से 6 लोग गिरफ्तार, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी निकली PAK की अहम जासूस