The Lallantop

'टेस्ट क्रिकेट को मजाक बना दिया', कुलदीप पर क्यों भड़क गए कप्तान पंत?

कप्तान Rishabh Pant टीम इंडिया के स्पिनर Kuldeep Yadav पर भड़क गए. गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को 151 ओवर बॉलिंग करनी पड़ी. इस दौरान कप्तान पंत काफी फ्रस्ट्रेटेड नज़र आ रहे थे.

Advertisement
post-main-image
गुवाहाटी टेस्ट में कुलदीप यादव ने पहली इनिंग में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. (फोटो-PTI)

गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. पहले दिन उनके मास्टर स्ट्रोक के कारण टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 247 पर ही 6 झटके दे दिए थे. लेकिन, दूसरे दिन टीम इंडिया को विकेट लेने के‍ लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. साउथ अफ्रीका ने 489 रनों का पहाड़ खड़ा कर‍ दिया. इस दौरान कप्तान पंत काफी फ्रस्ट्रेटेड नज़र आए. बॉलर्स थक गए थे. इस कारण उन्हें ओवर पूरा करने में काफी समय लग रहा था. लेकिन, इसी बीच कप्तान पंत कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर भड़क गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वैसे तो पंत विकेट के पीछे पंत हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं, जिससे मैच का माहौल हल्का बना रहे. लेकिन, 150 ओवर विकेटकीपिंग की थकान पंत पर इतनी हावी हो गई कि वह कुलदीप पर अपना गुस्सा निकाल बैठे. कुलदीप को फटकार लगाते उनका वीड‍ियो अब सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है.

पंत ने कुलदीप से क्या कहा?

दरअसल, 120 ओवर्स से ज्यादा फील्ड‍िंग के कारण प्लेयर्स जॉगिंग करते हुए अपने पोजीशन पर जा रहे थे. इसे देख गेंदबाज कुलदीप यादव समय पर अपना पूरा ओवर नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में पंत ने विकेट के पीछे से कुलदीप को डांट लगा दी और कहा,

Advertisement

यार, 30 सेकेंड का टाइमर है. एक बॉल डालो जल्दी. घर पर खेल रहे हो क्या? टेस्ट क्रिकेट को मजाक बना दिया है.

ये भी पढ़ें : मुथुसामी के बाद येन्सन का धमाका, टीम इंडिया के पहले दिन की मेहनत पर फेरा पानी

दरअसल, पंत के इस गुस्से का कारण अंपायर की उन्हें लगातार दो वॉर्निंग थी. गेंदबाज समय रहते अपना ओवर खत्म नहीं कर पा रहे थे. इससे अंपायर ने ऋषभ पंत को दो बार वार्निंग दे दी थी. अगर भारतीय कप्तान को स्लो ओवर के कारण तीसरी वार्निंग मिलती तो टीम इंडिया पर पांच रन की पेनाल्टी भी लगती. यही कारण था कि पंत गेंदबाजों और खिलाड़ियों को जोश में रहने के लिए कहते नजर आ रहे .

Advertisement

आईसीसी ने इसी साल टेस्ट मैचों में स्टॉप क्लॉक का नियम बनाया है. इसके अनुसार अगर एक मिनट के अंदर ओवर खत्म नहीं होता है तो फील्डिंग टीम को दो वार्निंग दी जाएगी. वहीं, अगर 1 मिनट के अंदर ओवर खत्म तीसरी बार नहीं हुआ तो इसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा. ऐसे में बैटिंग करने वाली टीम के स्कोर में 5 रन पेनाल्टी के तौर पर जोड़ दिए जाएंगे.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 9 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 2 और यशस्वी जायसवाल 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने सेनुरन मुथुसामी की सेंचुरी और मार्को येन्सन के 93 रनों की पारी के दम पर 489 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए उन्हें ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा. वरना न्यूजीलैंड के बाद ये दूसरी सीरीज होगी, जब घर पर टीम इंडिया हार जाए.

वीडियो: पंत की कमाल की कप्तानी और कुलदीप की फिरकी, दूसरे टेस्ट के पहले दिन संभला हुआ दिखा भारत

Advertisement