The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया की हार से WTC पॉइंट्स टेबल में क्या बदला? भारत अब भी पाकिस्तान से पीछे

इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC Points Table में फेरबदल करा दिया है. हालांकि, भारतीय टीम अब भी पाकिस्तान से पीछे चल रही है. साउथ अफ्रीका से मिली हार से अब तक भारतीय टीम नहीं उबर सकी है.

Advertisement
post-main-image
बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया. (फोटो-AFP)

इंग्लैंड ने लगातार तीन हार का क्रम तोड़ते हुए एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट अपने नाम कर लिया. 2011 के बाद इंग्लि‍श टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता है. ऑस्ट्रेलिया में लगातार खेले 19 टेस्ट में इंग्लैंड की यह पहली जीत है. इंग्लैंड की जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भी बड़ा उलटफेर हुआ है. मेलबर्न टेस्ट से पहले, ऑस्ट्रेलिया WTC पॉइंट्स टेबल पर 100 प्रतिशत के साथ टॉप पर था. मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद, उनका प्रतिशत गिरकर 85.71 हो गया है. हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. वहीं, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ मिली क्लीन स्वीप ने उन्हें टॉप 5 से भी बाहर कर रखा है. वह अब भी पाकिस्तान से पीछे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
WTC पॉइंट्स टेबल
स्थानदेशपॉइंट्स परसेंटेज
ऑस्ट्रेलिया 85.71
2न्यूजीलैंड77.78
3साउथ अफ्रीका75.00
श्रीलंका66.67
5पाकिस्तान50.00
भारत48.15
7इंग्लैंड35.19

ये भी पढ़ें : ‘2 दिन में 36 विकेट…’, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने MCG की पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा

इंग्लैंड के लिए फाइनल की राह मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम अभी छठे नंबर पर है. वहीं, इंग्लैंड की जीत के बाद न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच का अंतर कम हुआ है और वे क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच में जीत के बाद 12 अंक मिले, लेकिन फाइनल का उनका सफर बेहद लंबा और मुश्किल है. इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में सातवें नंबर पर है और टॉप पांच टीमों से बहुत पीछे है. हालांकि, जीत ने इंग्लैंड को मोमेंटम दिया है. अगर वो अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करें तो फाइनल में अब भी पहुंच सकते हैं.  

Advertisement

मौजूदा स्थ‍िति की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शीर्ष दो में हैं. भारत को टॉप दो टीमों में जगह बनाने के लिए अपने आने वाले मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना होगा. एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया सीरीज और अपने कैंपेन दोनों पर नियंत्रण पाने की कोशिश करेगा. वहीं, इंग्लैंड मेलबर्न में मिली लय को बरकरार रखने के लिए जीत के साथ सीरीज को खत्म करना चाहेगा.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच क्या पंगा हुआ?

Advertisement
Advertisement