The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Australian Captain Steve Smith slams MCG pitch for defeat

‘2 दिन में 36 विकेट…’, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने MCG की पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा

मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड इन कैप्टन Steve Smith ने पिच की खूब आलोचना की है. उनके अनुसार, क्यूरेटर्स की उम्मीद से कहीं ज्यादा पिच पर बॉल हरकत कर रही थी. इसके कारण किसी भी बैटर का वहां टिक पाना आसान नहीं था.

Advertisement
Steve Smith, Aus vs Eng, The Ashes Test
ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
27 दिसंबर 2025 (Published: 05:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड इन कैप्टन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पिच की आलोचना की है. उनके अनुसार, पिच पर बॉलर्स के लिए जरूरत से ज्यादा मदद थी. महज दो दिन में खत्म हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने चौथी इनिंग में 175 रन चेज कर 4 विकेट से मैच अपने नाम किया. ये जनवरी 2011 के बाद इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली टेस्ट जीत है. इसी के साथ 3-0 से प‍िछड़ रही इंग्लिश टीम ने एशेज सीरीज में क्लीन स्वीप के खतरे को टाल दिया है.

ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में पहले दिन ही 20 विकेट गिर गए थे. पिच पर घास थोड़ी ज्यादा थी, जिसके कारण बैटिंग करने में काफी मुश्किलें आ रही थीं. दूसरे दिन भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. दूसरे दिन कुल 16 विकेट गिरे. एशेज टेस्ट में ये 7वीं बार हुआ जब टेस्ट मुकाबला दो दिनों के भीतर खत्म हो गया. मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पिच को लेकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने पूरी हार का ठीकरा ही पिच पर फोड़ दिया.  

स्मिथ ने पिच को लेकर क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड इन कप्तान के अनुसार दो दिनों के भीतर 36 विकेट गिरने बहुत ज्यादा है. उनके अनुसार, पिच पर जरूरत से ज्यादा घास थी. उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि घास थोड़ी ज्यादा थी. ये पिच बैटिंग के लिए मुश्किल थी. कोई नहीं टिक पा रहा था. जब आप महज दो दिनों के भीतर 36 विकेट गिरते देखते हो, तो ये थोड़ा ज्यादा लगता है. क्यूरेटर्स की उम्मीद से कहीं ज्यादा पिच पर बॉलर्स को मदद थी. शायद अगर घास को 8 एमएम रखा जाता तो शायद ये सही होता.  

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड का 5468 दिनों का सूखा खत्म! कंगारुओं को बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनके घर पर हराया

स्मिथ के अनुसार, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले में 50-60 रन दोनों इनिंग्स में ज्यादा बनाती तो ये मैच आसान हो जाता. उन्होंने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बैटर्स के आक्रामक बैटिंग की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,

ट्रिकी मुकाबला था. बहुत जल्दी खत्म हो गया. अगर हमने दोनों इ‍निंग्स में 50-60 रन ज्यादा बनाए होते तो हम ये मैच जीत जाते. पूरे मैच में बॉल ने बहुत हरकत की. इंग्लैंड के ओपनर्स ने जब आक्रामक रुख अपनाया, तो बॉल थोड़ी सॉफ्ट हो गई. उसके बाद उसने कम हरकत की. लेकिन, उससे पहले वो बॉल काफी हरकत कर रही थी.  

1951 के बाद पहली बार गिरे इतने विकेट

मेलबर्न में पहले दिन ही कुल 20 विकेट गिर गए थे. ये ऑस्ट्रेलिया में 1951 के एडिलेड ओवल के बाद सबसे ज्यादा थे. यही कारण है कि पिच को लेकर इतनी बहस चल रही है. हालांकि, इसी के साथ इंग्लैंड का आख‍िरकार 5468 दिनों का सूखा भी खत्म हो गया. 15 साल बाद कंगारुओं को इंग्लिश टीम उनके घर पर टेस्ट मैच में मात देने में सफल रही. चौथे टेस्ट में मिली जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में अपने सम्मान की रक्षा की तरफ एक कदम बढ़ा लिया है. अब सीरीज़ का आखिरी टेस्ट 4 से 8 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा. 

वीडियो: जेमी स्मिथ के किस विकेट ने रिकी पोंटिंग को भी निराश कर दिया?

Advertisement

Advertisement

()