एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया कमर कस चुकी है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम में युवा जोश और पुराने दिग्गजों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिख रहा है. उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से लेकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे नाम टीम में हैं. इसी बीच, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो एशिया कप में भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं.
वीरू ने एशिया कप के लिए इन तीनों को बताया गेम-चेंजर, लेकिन ये नाम नहीं देख आप चौंक जाएंगे
Asia Cup 2025 में Team India के विनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर खूब बातें चल रही हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर Virender Sehwag ने तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो एशिया कप के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.


सहवाग के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह, युवा ओपनर अभिषेक शर्मा और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती वो तीन खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया को अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा,
मुझे लगता है अभिषेक शर्मा एक गेम-चेंजर हो सकते हैं. बुमराह तो हमेशा से गेम-चेंजर हैं ही. वरुण चक्रवर्ती, अपनी मिस्ट्री बॉलिंग से चैंपियंस ट्रॉफी और T20 फॉर्मेट में काफी प्रभावी रहे हैं. तो ये कुछ गेम-चेंजर हैं जो अकेले दम पर टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं.
ये भी पढ़ें : शमी को एशिया कप के लिए किया इग्नोर, अब उन्होंने इशारों-इशारों में आगरकर को सुना दिया
वर्कलोड पर क्या बोले सहवाग?हाल ही में खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद वर्कलोड मैनेजमेंट का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था. कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए थे कि आखिर जसप्रीत बुमराह को सिर्फ तीन मैचों में क्यों खिलाया गया जबकि मोहम्मद सिराज ने पांचों टेस्ट खेले. इस पर सहवाग ने अपनी बेबाक राय दी. उन्होंने कहा,
मुझे लगता है वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. खासकर बॉलर्स के लिए. बैटर्स के लिए मुझे नहीं लगता ये कोई समस्या है, क्योंकि वो खेल सकते हैं और उन्हें वैसे भी बहुत ज्यादा मैच नहीं खेलने होते.
सहवाग ने आगे कहा,
अगर बॉलर्स को सही से मैनेज किया जाए, तो वो लंबे समय तक खेल सकते हैं. टीम इंडिया के लिए ये जरूरी है कि हमारे सभी तेज गेंदबाज फिट रहें, क्योंकि एशिया कप या वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अगर वो उपलब्ध रहेंगे तो इंडिया के जीतने के चांस ज्यादा होंगे.
बता दें कि टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना एशिया कप अभियान शुरू करेगी. टीम को ग्रुप ए में यूएई, पाकिस्तान और ओमान के साथ रखा गया है. अब देखना ये होगा कि सहवाग की ये 'गेम-चेंजर' वाली भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है.
वीडियो: गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, गंभीर ने बीच में खेल ही पलट दिया!