फिल्ममेकर Sooraj Barjatya और Salman Khan का एक-दूसरे के करियर में बहुत बड़ा योगदान है. हाल ही में सूरज ने सलमान के करियर में आए ढलान पर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान के भविष्य और कमबैक को लेकर बहुत उम्मीदें हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि सलमान मजबूत आदमी हैं और जबरदस्त कमबैक करेंगे.
"सलमान बहुत मजबूत इंसान हैं, तगड़ा कमबैक करेंगे" - सूरज बड़जात्या
सूरज बड़जात्या का कहना है कि सलमान की उम्र के हिसाब से उनके लिए कुछ नया और प्रासंगिक बना पाना चैलेंजिंग काम है. मगर वो इसके लिए तैयार हैं.


PTI से हुई बातचीत में सूरज बड़जात्या ने सलमान के करियर पर बात करते हुए कहा,
"मुझे लगता है ऐसा हर किसी की जिंदगी में होता है. बस फर्क इतना है कि वो एक सेलेब्रिटी हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा अटेंशन मिलता है. लेकिन हर किसी को गलती करने और उससे सीखने का मौका मिलना चाहिए. क्योंकि ज़िंदगी ऐसी ही है. हमें एक-दूसरे को समझने का मौका देना चाहिए, इतना सख्त नहीं होना चाहिए. वो एक अच्छे इंसान हैं और इतने मजबूत हैं कि बहुत जोरदार वापसी करेंगे."
आमतौर पर सूरज फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. मगर एक वक्त पर वो सलमान के साथ एक एक्शन फिल्म बनाने वाले थे. उस वक्त वो सलमान के हिसाब से कुछ अलग किरदार नहीं बना पाए. इसलिए ये फिल्म कभी बनी ही नहीं. इस पर बात करते हुए सूरज कहते हैं,
"कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जिन्हें आगे बढ़ाना आसान नहीं होता. कभी क्लाइमैक्स समझ नहीं आता, कभी किरदार ठीक से नहीं बन पाता. जब तक ये सब चीजें सही तरह से नहीं हो जातीं, तब तक फिल्म बनाना सही नहीं लगता. मैंने अब तक मुश्किल से सात फिल्में ही बनाई हैं. लेकिन मैंने यही तय किया है कि जब तक मैं खुद संतुष्ट नहीं होता, तब तक फिल्म नहीं बनाऊंगा. इसलिए मुझे खुशी है कि सलमान भाई मेरे साथ हैं. आज उनकी उम्र के हिसाब से कुछ नया और प्रासंगिक बनाना एक बड़ा चैलेंज है. लेकिन मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं."
जहां तक सलमान खान की बात है, तो इस वक्त वो 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 20 अगस्त से फिल्म के लेह-लद्दाख शेड्यूल पर काम शुरू हो चुका है. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 2020 के भारत-चीन गलवान वैली संघर्ष पर आधारित है. सलमान इस फिल्म में रियल लाइफ किरदार कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. जिस हिसाब से वो इस किरदार पर मेहनत कर रहे हैं, फैन्स का मानना है कि इस फिल्म से उनका कमबैक जरूर हो जाएगा. साथ ही साथ सलमान ‘बिग बॉस 19’ भी होस्ट कर रहे हैं. 24 अगस्त को इस शो का पहला एपिसोड प्रीमियर हुआ है.
वीडियो: सलमान खान ने संजय लीला भंसाली को सूरज बारजात्या के साथ कुछ समय बिताने की सलाह दी थी