भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को उनके अग्रेशन के लिए जाना जाता है. मैदान पर कई बार उनका यह गुस्से वाला अवतार नजर आया है. वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ नजारा दिखा. इस बार उनके गुस्सा का शिकार विरोधी टीम नहीं, बल्कि उनकी अपनी साथी बनीं. मैच के दौरान वो हरलीन देओल (Harleen Deol) पर गुस्सा हो गईं, लेकिन इसके बाद इस गुस्से का सही जगह इस्तेमाल भी किया.
अपनी ही प्लेयर पर भड़कीं कैप्टन हरमनप्रीत, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर सोच रही होंगी- 'मुझे क्यों तोड़ा?'
भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में साथी खिलाड़ी पर नाराज हो गईं. इसका खामियाजा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को भी उठाना पड़ा.


यह वाकया 35वें ओवर का है. भारत उस समय तक 2 विकेट खोकर 220 रन बना चुका था. मेगन शूट के इस ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने कट करके कवर पर गेंद को खेला. हरमन शॉट खेलते ही सिंगल लेने दौड़ पड़ीं. हालांकि, हरलीन ने आधी क्रीज से उन्हें वापस भेज दिया. इसी दौरान तेज थ्रो आया स्ट्राइक एंड पर आया, लेकिन हरमन फुल स्ट्रेच डाइव के साथ क्रीज के अंदर पहुंच गईं.
हरमन इसके बाद काफी नाराज हो गईं. वो स्ट्राइक एंड पर खड़े-खड़े ही हरलीन पर चिल्लाने लगीं. हरमन के मुताबिक, रन लेना हरलीन का कॉल था और उन्हें सोचना चाहिए था. हरलीन सिर नीचे करके केवल सुन रही थीं.
यह भी पढ़ें- स्मृति ने वनडे क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स को जमकर कूटा
हरमन ने गेंदबाज पर निकाला गुस्साहरलीन के बाद गेंदबाज मेगन शूट हरमनप्रीत कौर के गुस्से का शिकार बनीं. इस घटना के बाद उनकी अगली ही गेंद पर हरमन ने मिड ऑफ पर चौका लगाया. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर बैक-टू-बैक दूसरा चौका लगाया. लगातार दो चौके लगाने के बाद हरमन का गुस्सा शांत हो गया. उन्होंने फिर हरलीन की पीठ थपथपाई. इस ओवर में भारत के खाते में 10 रन आए.
हरमन और हरलीन की पारीहरमनप्रीत कौर की पारी ज्यादा लंबी नहीं रही. 37वें ओवर में वो मेगन शूट का ही शिकार बनीं. ओवर की तीसरी गेंद पर हरमन ने बैकवर्ड पॉइंट पर कट करके शॉट खेला. वहां मौजूद सोफी मोलीन्यूक्स ने आसान कैच लपक कर हरमन की पारी का अंत किया. हरमन ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए. वहीं, अगले ओवर में हरलीन देओल भी पवेलियन लौट गईं. ओवर की दूसरी गेंद पर हरलीन ने लॉन्ग ऑफ पर सदरलैंड को कैच दे दिया. हरलीन ने 42 गेंद में 38 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया.
वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गिल का शतक, कोहली, गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे