The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli and Rohit Sharma might not like Ravi Shastri reply on their 2027 world cup future

'वर्ल्ड कप में रोहित-विराट को रिप्लेस कर देंगे तिलक-गिल', शास्त्री जो कह रहे हैं, BCCI का वही प्लान है?

Virat Kohli और Rohit Sharma ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी करने को तैयार हैं. हालांकि, टीम इंडिया में उनके भ‍वि‍ष्य को लेकर अब भी कुछ स्पष्ट नहीं है.

Advertisement
Virat Kohli, Rohit Sharma, Ravi Shastri
रो‍हित-विराट ऑस्ट्रेलिया में 19 अक्टूबर को वनडे इंटरनेशनल में वापसी को तैयार हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
13 अक्तूबर 2025 (Published: 05:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी को तैयार हैं. 19 अक्टूबर को पर्थ में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों प्लेयर्स 8 महीने बाद टीम में वापसी करेंगे. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा इन दोनों के लिए बहुत अहम होने वाला है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये दौरा इनके लिए आसान नहीं होगा. उनका मानना है कि अगर दोनों प्लेयर्स 2027 वर्ल्ड कप की वनडे स्क्वॉड में जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करना होगा. दोनों ही प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के साथ 15 अक्टूबर को जुड़ने वाले हैं.

रवि शास्त्री ने दोनों के फ्यूचर पर क्या कहा?

वनडे वर्ल्ड कप में अभी दो साल का समय है. ऐसे में दोनों ही दिग्गजों को टीम में बने रहने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऑस्ट्रेलिया में कायो स्पोर्ट्स समर ऑफ क्र‍िकेट में जब दोनों के 2027 वर्ल्ड कप में संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो रवि शास्त्री ने कहा, 

यही कारण है कि दोनों ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलने आ रहे हैं. दोनों टीम का हिस्सा हैं. ये उनकी फिटनेस और भूख पर निर्भर करेगा. साथ ही उनकी फॉर्म भी मायने रखेगी. यही कारण है कि ये सीरीज उनके लिए बहुत जरूरी है. इस सीरीज के बाद वह खुद इसे महसूस कर लेंगे. आगे क्या करना है ये उनकी कॉल होगी.

ये भी पढ़ें : 14 साल की उम्र में वैभव को वो जिम्मेदारी मिल गई, जो सचिन-विराट को भी नहीं मिली थी

शास्त्री ने आगे कहा, 

ऑस्ट्रेलिया के नजर‍िये से देखें तो, स्टीव स्मिथ के साथ भी ऐसा ही था, जिन्होंने इसी साल मार्च में वनडे क्र‍िकेट से संन्यास लिया था. इस उम्र में आपको खेल को इंजॉय करना होगा. साथ ही इसे जारी रखने के लिए वो भूख भी चाहिए होगी. लेकिन, एक्सपीरियंस का कोई स्बस्टीट्यूट नहीं है. खासकर बड़े मुकाबलों में, जैसा हमने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी देखा. बड़े मुकाबलों में इन दोनों ने हमेशा ये करके दिखाया है.

रवि का साथ ही ये मानना है कि 'मेन इन ब्लू' का वाइट बॉल क्र‍िकेट में प्रदर्शन, रेड बॉल क्र‍िकेट से कहीं बेहतर है. उन्होंने आगे कहा, 

इंडिया वाइट बॉल क्र‍िकेट में रेड बॉल से बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. रोहित शर्मा, विराट कोहली… इन दोनों को पता है कि यंग्सटर्स इन पर दबाव बना रहे हैं. अभी एश‍िया कप फाइनल में ही हमने देखा कि इतने दबाव के बावजूद तिलक वर्मा ने कैसा प्रदर्शन किया. शुभमन गिल, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल ये सभी प्लेयर्स शानदार हैं. टीम में हार्द‍िक पंड्या, अक्षर पटेल और श‍िवम दुबे जैसे कई टैलेंटेड ऑलराउंडर्स भी हैं.

वर्ल्ड कप को लेकर संशय क्यों?

वर्तमान में, वनडे क्र‍िकेट में ही अब दोनों प्लेयर्स खेलते दिखेंगे. पिछले साल टी20 और इस साल मई में टेस्ट क्र‍िकेट से दोनों संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में दो साल बाद दोनों टीम का हिस्सा होंगे या नहीं ये देखना होगा. रोहित की उम्र तब तक 40 साल और कोहली की 38 साल हो जाएगी. हाल ही में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. दोनों ने अंतिम बार फरवरी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेला था. रोहित फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, जबकि कोहली सीरीज के टॉप 5 स्कोरर्स में शामिल थे. उन्होंने कई मैच टीम इंडिया को जिताए थे. लेकिन, भविष्य में उनका प्रदर्शन ही उनके वर्ल्ड कप प्लान को संभव बना सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टूर की बात करें तो, टीम इंडिया को 19 अक्टूबर को पर्थ में, 23 को एडिलेड में और 25 को सिडनी में वनडे मुकाबला खेलना है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.
 

वीडियो: नेट सेशन के दौरान घुस आया फैन, रोहित शर्मा ने ऐसा क्या कि वीडियो वायरल हो गया

Advertisement

Advertisement

()