India vs Pakistan Asia Cup Match में कुछ ही घंटे और बचे हैं. इस मैच पर दुनिया भर से रिएक्शन आ रहे हैं. और इन रिएक्शंस का एक बड़ा हिस्सा विराट कोहली बनाम बाबर आज़म है. इस चर्चा में पाकिस्तानी लेजेंड वसीम अकरम भी कूद गए हैं. अकरम ने बाबर और विराट में से बेहतर बल्लेबाज चुना है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस चुनाव में रिस्क है, लेकिन उन्हें लगता है कि यही ठीक है.
Virat vs Babar पर क्या बोल, पाकिस्तान भर से दुश्मनी ले गए वसीम अकरम?
'मुझे पता है कि इससे मेरे देश...'

इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स पर संजय मांजरेकर और टॉम मूडी ने भी इस बहस में अपनी राय दी थी. बता दें कि बाबर ने एशिया कप की बेहतरीन शुरुआत करते हुए नेपाल के खिलाफ़ पहले मैच में 151 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. यह वनडे में बाबर की 19वीं सेंचुरी थी. अब वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी मारने वाले सईद अनवर से बस एक सेंचुरी पीछे हैं.
# Virat vs Babarयह बाबर का वनडे में दूसरा 150+ का स्कोर भी था. उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ़ बर्मिंघम में 158 रन की पारी खेली थी. दूसरी ओर कोहली 2 सितंबर, शनिवार को एशिया कप कैम्पेन शुरू करेंगे. पिछली बार जब दोनों टीम्स भिड़ी थीं, तब कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. T20 वर्ल्ड कप के इस मैच में कोहली ने अकेले दम पर पाकिस्तान को हराया था.
फ़ॉक्स क्रिकेट पर अकरम से इन दोनों में से बेहतर बल्लेबाज चुनने के बारे में पूछा गया. जवाब में अकरम ने अपने साथी पाकिस्तानियों से आलोचना का रिस्क लेते हुए विराट को चुना. हालांकि, साथ ही वह बाबर को मॉडर्न-डे ग्रेट भी बता गए. अकरम बोले,
'यह बहुत कठिन फैसला है, इसीलिए मैं सेलेक्टर नहीं बना. शायद घर पर मुझे काफ़ी कुछ सुनना पड़े, लेकिन मैं निश्चित रूप से बाबर आज़म पर विराट कोहली को तरज़ीह दूंगा. बाबर निश्चित तौर पर उसी राह पर बढ़ रहे हैं, इसमें कोई शक़ नहीं है. वह मॉडर्न-डे ग्रेट्स में से एक हैं. लेकिन इसमें वक्त लगेगा. वह विराट के बराबर पहुंच जाएंगे, लेकिन इसमें वक्त लगेगा.'
इसी बातचीत के दौरान अकरम को शाहीन अफ़रीदी और जसप्रीत बुमराह में से एक को चुनने का ऑप्शन भी मिला. अकरम ने अफ़रीदी को चुनते हुए उनकी बैटिंग को भी सराहा. वह बोले,
'मैं जसप्रीत बुमराह पर शाहीन शाह अफ़रीदी को चुनूंगा. लेफ़्ट आर्म पेसर के रूप में वह मुझे मिचल स्टार्क की याद दिलाते हैं. दोनों ही शुरुआत में बोलिंग करते हैं. फुल लेंथ फेंकते हैं और विकेट्स के लिए जाते हैं. मुझे उनके बारे में यही बात पसंद है.
अगर वह गंभीर चोटों से बचे रहे तो उनका भविष्य बहुत उज्जवल है. उन्होंने नंबर नौ और दस पर अपनी बैटिंग में भी काफी सुधार किया है. वह आते ही कुछ छक्के जमा सकते हैं. वह एक जेनुइन विकेट टेकर हैं और इसीलिए मेरा मानना है कि वह टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक हैं.'
भारत-पाकिस्तान मैच शनिवार, 2 सितंबर को कैंडी में होना है. हालांकि इस दिन वहां बारिश के आसार हैं, ऐसे में मैच होना आसान नहीं लग रहा.
वीडियो: विराट-बाबर की तुलना करने वालों को विराट कोहली का जवाब!