पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ़ जो किया, भारत वाले चिंतित हो गए होंगे
ऐस कुटाई तो डरा देगी दोस्तों.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम. एशिया कप की शुरुआत कर चुकी है. नेपाल के खिलाफ़ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. और इस बैटिंग के दौरान, उन्होंने जो किया उससे बाक़ी टीम्स चिंता में आ गई होंगी. खासतौर से यह भारत के लिए परेशानी की बात है, क्योंकि पाकिस्तान का अगला मैच भारत के ही साथ है.
जी हां, ये सही बात है. नेपाल के खिलाफ़ पाकिस्तान की बैटिंग निश्चित तौर पर भारत की चिंता बढ़ाएगी. चलिए, अब आपको इसके पीछे की वजह भी बता देते हैं. दरअसल पाकिस्तान ने अपनी पारी के आखिरी आठ ओवर्स में 114 रन कूट डाले.
42 ओवर्स की समाप्ति तक पाकिस्तान चार विकेट खोकर 228 रन बनाकर खेल रहा था. बाबर आज़म ने 111 गेंदों पर 102, जबकि इफ़्तिखार अहमद ने 45 गेंदों पर 51 रन बनाए थे. और 43वें ओवर में दोनों ने जो गियर बदला, कि बोलर्स परेशान हो गए.
# Babar Iftikhar vs Nepalसबसे पहले इनका शिकार बने गुलशन झा. झा द्वारा फेंके गए 43वें ओवर में 14 रन आए. अगला ओवर लेकर आए दीपेंद्र सिंह. पहली गेंद पर चौका मार बाबर ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. अगली तीन गेंदों पर सिर्फ़ दो रन आए. लेकिन आखिरी गेंद पर इफ़्तिखार ने छक्का मार, ओवर से 13 रन बटोर लिए.
45वां ओवर सोमपाल कामी के खाते में गया. बाबर और इफ़्तिखार ने इसमें 20 रन बटोर लिए. इसमें से 15 बाबर ने बनाए. 45 ओवर्स के बाद पाकिस्तान ने 275 रन बना लिए थे. अब बचे थे आखिरी पांच ओवर्स. नेपाली कप्तान ने ऐसे में अपने स्टार बोलर संदीप लामिछाने को गेंद दी.
लेकिन बाबर ने उन्हें लगातार दो छक्के जड़ डाले. जबकि एक चौका इफ़्तिखार ने भी मारा. इस ओवर से 19 रन बने. 47वां ओवर लाए करण केसी ने रन्स को रोका. बाबर ने आखिरी गेंद पर किसी तरह चौका ना मारा होता, तो इससे बस सात रन आए थे. सोमपाल के अगले ओवर में 12 रन आए.
49वां ओवर लेकर आए करण ने 18 रन दिए. इसमें से 15 अकेले इफ़्तिखार ने बनाए. सोमपाल ने आखिरी ओवर में दो विकेट निकाले, लेकिन इस बीच पाकिस्तान ने इस ओवर में ग्यारह रन बटोर अपना टोटल 342 तक पहुंचा दिया.
ये टोटल इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनर्स सस्ते में गंवा दिए थे. फ़ख़र ज़मां सिर्फ़ 14, जबकि इमाम उल हक़ पांच रन ही बना पाए. बाबर आज़म और रिज़वान ने इसके बाद एक अच्छी पार्टनरशिप की. हालांकि इस दौरान रन बहुत धीमे-धीमे बने. 30 ओवर्स तक पाकिस्तान साढ़े चार से थोड़े ज्यादा की रन रेट से ही रन बना पा रहा था. 35वां ओवर खत्म हुआ, तब कहीं जाकर पाकिस्तान का रन रेट पांच के ऊपर गया.
और जब ये तूफान शुरू हुआ, तब भी पाकिस्तान का रन रेट साढ़े पांच के अंदर था. अब सोचिए, आपने 42 ओवर्स तक सामने वाली टीम को रोका, लेकिन उन्होंने आखिरी आठ ओवर्स में सारा हिसाब बराबर कर लिया. पाकिस्तान की पारी खत्म हुई, तो उनका रन रेट 6.84 का था. यानी बोलर्स की सारी मेहनत, आखिरी आठ ओवर्स में धुल गई. अब ऐसी बैटिंग होगी तो चिंता तो करनी ही चाहिए.
वीडियो: सूर्यकुमार यादव का Asia Cup 2023 के कोड को क्रैक करने का दावा, Virat Kohli ने क्या टिप्स दिए