भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश आ गई तो पता है क्या होगा?
रिज़ल्ट के लिए मौसम की 'इतनी मेहरबानी' तो चाहिए ही होगी.

श्रीलंकाई शहर कैंडी में एक जगह है, पल्लेकल. बीते कई दिनों से भारत और पाकिस्तान में इस जगह की खूब चर्चा है. हो भी क्यों ना, इसी जगह पर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम्स Asia Cup 2023 का अपना पहला मैच खेलने वाली हैं. लेकिन मौसम देवता को शायद ये बात पसंद नहीं है, तभी तो उन्होंने इसी रोज़ बारिश का प्रोग्राम सेट कर लिया है.
2 सितंबर, शनिवार को पल्लेकल में जोरदार बारिश की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं. और अगर इस बारिश के चलते मैच ना हो पाया तो क्या होगा? चलिए, देख लेते हैं. शुरू एक्यूवेदर से करेंगे. ये वेबसाइट मौसम का हाल बताने का काम करती है. और इसके मुताबिक कैंडी में शनिवार को दिन में 91 प्रतिशत और रात में 87 प्रतिशत बारिश के चांस हैं.
# Rain in India vs Pakistanभारत और पाकिस्तान का मैच लोकल टाइम के मुताबिक दोपहर दो से रात ग्यारह बजे तक होना है. शाम पांच से रात ग्यारह तक बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है. यानी जाहिर तौर पर भारत और पाकिस्तान मैच पर बारिश का संकट है. अब अगर बारिश ने मैच में दखल दिया तो क्या होगा?
सबसे पहले ये तय होगा कि मैच का कितना हिस्सा पूरा हो चुका है और कितना वक्त बचा है. उसके आधार पर मैच के ओवर तय किए जाएंगे. यहां पर एक अनिवार्य नियम है. बारिश से बाधित वनडे मैच में कम से कम 20-20 ओवर के खेल के बाद ही कोई नतीजा तय हो सकता है.
मान लीजिए कि पहली पारी में कुल 21 ओवर पूरे हो गए थे, फिर बारिश आ गई. इसके चलते मैच तक़रीबन एक-दो घंटे तक रुका रहा. इसके बाद अंपायर और रेफरी मिलकर तय करेंगे कि अब कितना वक्त बचा है. और कितने ओवर का खेल हो सकता है. इस आधार पर ही ओवर की सीमा बदल जाएगी. अगर तय हुआ कि मैच 35-35 ओवर का होगा. तो पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम अपनी पारी को 21वें ओवर से आगे बढ़ाएगी. फिर 35 ओवर में जितने रन बनेंगे, उसको डकवर्थ लुइस नियम से रिवाइज करके नया टार्गेट तय किया जाएगा. यानी विपक्षी को उतने ही रन 35 ओवर में बनाने होंगे.
एक परिस्थिति ऐसी भी हो सकती है कि पहली पारी में एक टीम ने 20 ओवर की बैटिंग की. फिर बारिश ने खलल डाल दिया. करीब तीन घंटे तक मैच नहीं हुआ. स्थिति सुधरने के बाद अंपायर और रेफरी की मीटिंग हुई. तय हुआ कि मैच 20-20 ओवर का है. ऐसे में पहली टीम को बैटिंग करने नहीं आना होगा. सिर्फ डकवर्थ लुइस नियम लगाकर तय कर दिया जाएगा कि चेज़ करने वाली टीम को 20 ओवर में क्या लक्ष्य हासिल करना है.
लेकिन अगर बारिश से पूरा मैच ही धुल गया, तो दोनों टीम्स को एक-एक पॉइंट से संतोष करना होगा. पाकिस्तान अपने पहले मैच में नेपाल को बड़े अंतर से हरा चुका है. इस मैच से मिले एक पॉइंट के साथ वो सुपर फ़ोर में पहुंच जाएंगे. जबकि भारत को आगे जाने के लिए 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ़ होने वाला मैच जीतना ही होगा. या दुआ करनी होगी कि वो मैच भी धुल जाए. इससे भारत दो पॉइंट्स के साथ अगले राउंड में पहुंच जाएगा.
एशिया कप में अभी तक कुल दो मैच खेले गए हैं. 30 अगस्त को मुल्तान में टूर्नामेंट का पहला मैच हुआ. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग कर 342 रन बनाए. जवाब में नेपाल की टीम 104 रन पर सिमट गई. मेजबानों ने इस मैच को 238 रन से जीता. दूसरा मैच पल्लेकल में खेला गया. बांग्लादेश पहले बैटिंग करते हुए 164 रन पर सिमट गई. श्रीलंका ने सिर्फ़ पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया.
वीडियो: BCCI ने Viacom18 को बेचे मीडिया राइट्स