नेपाल में Gen-Z के विरोध-प्रदर्शन की ज़द में सिर्फ नेपाल ही नहीं भारतीय नागरिक भी आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने बनारस से काठमांडू गई टूरिस्टों से भरी बस को निशाना बनाया. प्रदर्शनकारियों ने पहले तो बस में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद बस में बैठे लोगों से लूटपाट की. उपद्रवियों के पथराव के बाद ड्राइवर ने सभी यात्रियों को काठमांडू एयरपोर्ट छोड़ा, जहां से सरकारी विमान से उन्हें वापस भारत लाया गया. संघर्ष के दौरान बस में बैठे कई लोग घायल हो गए.
नेपाल में भारतीयों की बस पर हमला, महिलाओं के गहने लूटे, सरकार ने विशेष विमान से निकाला
Kathmandu Indian Tourist Bus Attack: कुछ दिन पहले करीब 46 भारतीय टूरिस्टों से भरी एक लग्जरी बस बनारस से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए निकली थी. सभी लोग भारत के आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. वे काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे. इन्हीं सब पर हमला हुआ है.


आजतक से जुड़े अमितेश त्रिपाठी के इनपुट के मुताबिक, कुछ दिन पहले करीब 46 भारतीय टूरिस्टों से भरी एक लग्जरी बस बनारस से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए निकली थी. सभी लोग भारत के आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. वे काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे. 9 सितंबर को बस भारत वापसी के लिए काठमांडू से निकली. लेकिन नेपाल में सत्ता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग टूरिस्टों की वापसी में रोड़ा बन गए. उन्होंने बस को निशाना बनाया. बस पर पत्थर से हमला किया. बस के आगे, पीछे और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए.
बस में सवार कुछ लोगों ने बताया कि उपद्रवियों ने न सिर्फ बस को निशाना बनाया, बल्कि बस में बैठे लोगों के साथ भी मारपीट की. महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा. सोने की चेन जैसी कीमती चीजें भी छीन लीं. उपद्रवियों ने बस में सवार कई लोगों के बैग भी लूट लिए. हालात बेकाबू होते देख पर्यटकों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद सरकार ने लोगों को वापस लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट भेजी. घायलों के इलाज के बाद सभी टूरिस्टों को सुरक्षित रूप से भारत वापस लाया गया.

बस के स्टाफ प्रयागराज निवासी श्यामू निषाद ने बताया कि बस आठ दिन की ट्रिप पर नेपाल गई थी. वे 9 सितंबर की रात को भारत वापसी के लिए निकले थे. नेपाल में प्रदर्शन हो रहे थे. लोगों ने बस पर भी हमला कर दिया. बस में बैठी कई सवारियों को चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में सरकार की मदद से सबको विशेष विमान से वापस लाया गया.
वीडियो: नेपाली संसद के अंदर की प्रदर्शनाकरियों ने कुछ नहीं छोड़ा