The Lallantop

अपने टेस्ट करियर पर दिल खोलकर बोलते हुए क्या कह गए विराट कोहली?

'सोचा नहीं था 100 टेस्ट खेल पाऊंगा'

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली (फोटो क्रेडिट : BCCI Twitter screenshot)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से दो मैच की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा. कोहली के लिए ये स्पेशल मैच है. और इस अहम मुकाबले से पहले विराट ने बड़ा बयान दिया है. BCCI.tv को दिए गए इंटरव्यू में विराट कोहली ने भगवान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि ये मेरे, मेरी फैमिली और कोच के लिए स्पेशल मोमेंट है. विराट कोहली ने कहा,
'ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं 100 टेस्ट खेल पाऊंगा. ये लंबा सफ़र रहा है. हमने 100 टेस्ट मैच के दौरान काफी क्रिकेट खेली. शुक्रगुजार हूं कि मैं 100 टेस्ट खेलने के मुकाम पर हूं. भगवान दयालु रहे हैं. मैंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है. ये मेरे, मेरी फैमिली और मेरे कोच लिए बड़ा मोमेंट है. जहां तक इस टेस्ट मैच की बात है, वे सभी बहुत खुश हैं.'
विराट कोहली ने आगे कहा,
'पर्सनली मैंने क्रिकेट खेलते हुए कभी ये भी नहीं सोचा कि मुझे कम रन बनाने हैं. आइडिया ये था कि बहुत रन बनाने हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने से पहले मैंने जूनियर क्रिकेट में सात-आठ दोहरे शतक लगाए थे. मेरा प्लान बस यही था कि जितना लंबा हो सके, क्रीज पर खड़े रहें. लंबे समय बैटिंग करो. अपनी टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश करता था. जो फॉर्मेट हम लोग खेला करते थे, उसमें कोशिश यही रहती थी कि दो पॉइंट हासिल करने हैं. अपने इस सफर के दौरान मैंने महसूस किया कि टेस्ट क्रिकेट का जिंदा रहना बहुत जरूरी है. यहां आपके कैरेक्टर की असल परीक्षा होती है.'
विराट कोहली ने अपने कू पर भी इस बात की ख़ुशी ज़ाहिर की
बताते चलें कि विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले विश्व के 71वें खिलाड़ी बनेंगे और भारत के 12वें खिलाड़ी. भारत के इस स्टार बल्लेबाज से फै़न्स को मोहाली टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद है. कोहली ने आखिरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. इसके बाद से शतकों का सूखा चल रहा है. कोहली ने 99 टेस्ट में लगभग 50 के ऐवरेज से 7962 रन कूटे हैं. जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement