The Lallantop

स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले IAS की 'वापसी', संजीव खिरवार का लद्दाख से दिल्ली तबादला

IAS Sanjeev Khirwar वही अधिकारी हैं, जो अपनी IAS पत्नी के साथ दिल्ली के Tyagraj Stadium में कुत्ता टहलाते थे. मामला सामने आने के बाद IAS संजीव को लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया था.

Advertisement
post-main-image
संजीव खिरवार, 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

IAS संजीव खिरवार को लद्दाख से वापस दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया है. संजीव खिरवार वही अधिकारी हैं, जो अपनी IAS पत्नी के साथ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाते थे. आरोप है कि इसके लिए स्टेडियम के ट्रैक से एथलीट्स को बाहर निकाल दिया जाता था. मामला सामने आया तो दोनों IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. संजीव को लद्दाख भेज दिया गया और पत्नी रिंकू धुग्गा को अरुणाचल प्रदेश.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

त्यागराज स्टेडियम में क्या हुआ था?

यह मामला साल 2022 का है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी अभिनव साहा और एंड्रू ऐमसेम की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम के एक कोच और कुछ एथलीट्स ने दावा किया था कि वे पहले स्टेडियम में रात 8 या 8.30 बजे तक ट्रेनिंग किया करते थे. लेकिन बाद में उन्हें 7 बजे ग्राउंड खाली करने को कह दिया गया, ताकि IAS अफसर वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें. कोच ने कहा कि इससे एथलीट्स की ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही है.

Advertisement

हालांकि, 1994 बैच के आईएएस अफसर संजीव खिरवार ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताया था. उन्होंने ये तो कबूला था कि वह कभी-कभी कुत्ते को त्यागराज स्टेडियम में टहलाने ले जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया था कि इससे एथलीट्स की प्रैक्टिस में रुकावट आती है.

ये भी पढ़ें: पति लद्दाख - पत्नी अरुणाचल, IAS को स्टेडियम मे कुत्ता घुमाने की ऐसी सजा मिली?

Advertisement

एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद सभी धाराओं की पार्टियों ने दोनों अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी. इसी के बाद पति-पत्नी का तबादला हुआ था. IAS संजीव को लद्दाख भेज दिया गया और पत्नी रिंकू धुग्गा को अरुणाचल प्रदेश. रिंकु दुग्गा अरुणाचल प्रदेश में प्रधान सचिव (इंडीजीनस अफेयर्स) के रूप में काम कर रही थीं. लेकिन बाद में सरकार ने उन्हें कंपल्सरी रिटायरमेंट (compulsory retirement) दे दिया.

इस मामले के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी खेल परिसरों के खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुले रहने का आदेश दिया था. दिल्ली सरकार ने त्यागराज स्टेडियम को 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बनाया था.

वीडियो: IAS रिंकू सिंह का वीडियो वायरल, योगी सरकार ने बड़ा एक्शन ले लिया!

Advertisement