24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना वाले सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन (PTPA) से पूरी तरह नाता तोड़ने का फैसला ले लिया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती विजन में प्लेयर्स के हितों की रक्षा करना था, लेकिन अब उनकी वैल्यूज और अप्रोच संगठन की मौजूदा दिशा से मेल नहीं खाती. जोकोविच ने बताया कि वो अब अपने टेनिस करियर, परिवार और खेल में अपने सिद्धांतों व ईमानदारी के साथ योगदान देने पर फोकस करेंगे.
नोवाक जोकोविच का बड़ा फैसला, जिस प्लेयर्स यूनियन की स्थापना की, उसे ही छोड़ दिया
PTPA ने मार्च 2025 में टेनिस की प्रमुख संस्थाओं, ATP और WTA टूर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी. यूनियन ने आरोप लगाया था कि ये संस्थाएं एंटी-कंपटीटिव प्रैक्टिसेज अपनाती हैं और खिलाड़ियों के कल्याण की अनदेखी करती हैं.


जोकोविच ने 2021 में कनाडाई खिलाड़ी वासेक पोस्पिसिल के साथ मिलकर इस प्लेयर्स यूनियन की स्थापना की थी. जिससे कि प्लेयर्स को टेनिस की गवर्निंग बॉडीज के सामने मजबूत और स्वतंत्र आवाज मिल सके. जोकोविच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी कर कहा,
"मैं PTPA से पूरी तरह अलग हो रहा हूं. पारदर्शिता, गवर्नेंस और मेरी आवाज व इमेज को जिस तरीके से रिप्रेजेंट किया जा रहा है, उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं."

जोकोविच ने लिखा कि वो अब अपने टेनिस करियर, परिवार और खेल में अपने सिद्धांतों व ईमानदारी के साथ योगदान देने पर फोकस करेंगे. उन्होंने PTPA से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और इस चैप्टर को बंद कर दिया.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक PTPA ने मार्च 2025 में टेनिस की प्रमुख संस्थाओं, ATP और WTA टूर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी. यूनियन ने आरोप लगाया था कि ये संस्थाएं एंटी-कंपटीटिव प्रैक्टिसेज अपनाती हैं और खिलाड़ियों के कल्याण की अनदेखी करती हैं. PTPA लंबे शेड्यूल, पर्सनल डिवाइसेज के इनवेसिव सर्च, इंटरनेशनल टेनिस इंटेग्रिटी एजेंसी (ITIA) द्वारा आधी रात में रैंडम ड्रग टेस्ट जैसी चीजों को बंद कराने के पक्ष में थे. साथ ही उसका कहना था कि टूर्नामेंट्स टूर्स के बीच कथित सांठगांठ कॉम्पिटिशन को दबाती थी, और प्राइज मनी पर असर डालती थी.
इस मुकदमे को PTPA और 12 खिलाड़ियों (जिनमें पोस्पिसिल और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व विंबलडन फाइनलिस्ट निक किर्गियोस शामिल थे) ने प्लेयर कम्युनिटी की ओर से दायर किया था. हालांकि ATP और WTA ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वो इसका मजबूती से बचाव करेंगे. खास बात ये कि मुकदमे के समय ही जोकोविच ने स्पष्ट किया था कि वो इस केस के किसी भी पहलू से सहमत नहीं हैं. मौजूदा वर्ल्ड नंबर 1 कार्लोस अल्काराज ने भी कहा था कि वो शेड्यूल की शिकायत तो करते हैं, लेकिन इस लीगल एक्शन का समर्थन नहीं करते.
वीडियो: नोवाक जोकोविच को खाने में 'जहर' दिया गया? टेनिस दिग्गज ने खुद कहानी सुनाई है


















.webp)



