The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अफ़ग़ानिस्तान को हराकर अश्विन पर क्या बोल गए कोहली?

कप्तान ने स्ट्रैटेजी पर भी बात की.

post-main-image
Virat Kohli ने Afghanistan के खिलाफ जीत के बाद क्या कहा? (एपी फोटो)
आखिरकार टीम इंडिया को जीत मिली. T20 वर्ल्ड कप के अपने दो मुकाबले गंवाने के बाद भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 66 रन से हराया. बुधवार, 3 नवंबर को खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट खोकर 210 रन बनाए. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 74 और केएल राहुल ने 69 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने 35 और 27 रन का योगदान दिया. जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई. टीम के लिए करीम जनत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. जबकि कप्तान मोहम्मद नबी ने 35 रन की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट निकाले. जबकि रविचंद्रन अश्विन के खाते में दो विकेट आए. जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह विकेट उन्हें पिछले मैचों में मिले विकेट से बढ़िया था. कोहली ने कहा,
'ईमानदारी से कहें तो यह काफी बेहतर विकेट था. पिछले दो गेम्स में भी अगर हमें ऐसी निर्बाध बैटिंग वाले दो ओवर मिले होते, तो शायद विपक्षियों को संदेश जाता कि हमने उन्हें दबाव में डाल दिया है. T20 एक बहुत ही स्वाभाविक खेल है, फैसले लेने के मामले में भी. टॉप थ्री हमेशा ही सेट रहते हैं अगर आज जैसा कुछ ना हो, यानी वह 14 या 15 ओवर तक बैटिंग कर जाएं. हम यह नहीं तय करते कि हम पूरी ताकत से हमला कर रहे हैं. हम लड़कों का समर्थन करते हैं क्योंकि वह क्षमतावान हैं, और कई बार यह आज जैसा सामने आता है.'
मैच के बाद कोहली ने अफ़ग़ानिस्तान की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,
'विपक्षियों को भी क्रेडिट देना होगा, उन्होंने पहले दो मैचों में कमाल की बोलिंग की थी. नेट रनरेट हमारे दिमाग में था. हमने टीम मीटिंग में बात की थी कि हमें क्वॉलिफाई करने के मौके पर ध्यान देना होगा और पॉजिटिव रहते हुए मौके को भुनाना होगा. अश्विन की वापसी एक पॉजिटिव ख़बर थी, उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने IPL में भी कंट्रोल और रिदम दिखाया था. वह एक विकेट झटकने वाले और स्मार्ट बोलर हैं.'
तीन मैच के बाद इंडिया के अब दो पॉइंट्स हो गए हैं. टीम को अब 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया से भिड़ना है. टीम अगर ये दोनों मैच बड़े अंतर से जीत ले तो सेमीफाइनल तक जा सकती है.