The Lallantop
Advertisement

कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुए दिग्गज क्रिकेटर्स, गंभीर बोले- 'शेर जैसा जज़्बा...'

Virat Kohli retirement के ऐलान से पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया. दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट से जुड़े अन्य दिग्गज विराट के रिटायरमेंट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Virat kohli, Test, Test retirement
कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुए पूर्व क्रिकेटर्स (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
12 मई 2025 (Published: 01:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli). टेस्ट क्रिकेट में अब विराट युग का अंत हो चुका है. दिग्गज क्रिकेटर ने 12 मई को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. कोहली के अचानक रिटायरमेंट (Virat Kohli retirement) के ऐलान से पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया. दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट से जुड़े अन्य दिग्गज विराट के रिटायरमेंट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जिसमें गौतम गंभीर (Gautam gambhir) और एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) से लेकर केविन पीटरसन और बाकी क्रिकेटर्स का नाम भी शामिल है.

एबी डी विलियर्स ने कोहली के साथ की फोटो शेयर कर लिखा,

मेरे दोस्त विराट कोहली को उनकी शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. आपका संकल्प और कौशल हमेशा मुझे प्रेरित करता रहा है. सच्चे लीजेंड हो आप.

टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने लिखा,

शेर जैसा जज़्बा रखने वाला इंसान! चीकू, आपको काफी मिस करूंगा.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने संन्यास लिया या उन्हें मजबूर किया गया? ये है इनसाइड स्टोरी!

ICC चेयरमैन जय शाह ने लिखा,

विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. T20 क्रिकेट के दौर में भी आपने टेस्ट जैसे प्योर फॉर्मेट को आगे बढ़ाया और अनुशासन, फिटनेस और समर्पण की मिसाल कायम की. लॉर्ड्स में दिया गया आपका भाषण खुद बयां करता है कि आपने टेस्ट क्रिकेट दिल, हौसले और गर्व के साथ खेला.

केविन पीटरसन ने हैरान होने वाली इमोजी शेयर करते हुए लिखा,

विराट (ये आपने क्या किया)

संजय मांजरेकर ने लिखा,

आधुनिक क्रिकेट युग का सबसे बड़ा ब्रांड, जिसने क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट के लिए सब कुछ झोंक दिया. टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली का यह कर्ज़ हमेशा याद रखेगा.

इरफान पठान ने लिखा,

शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई, विराट कोहली. बतौर कप्तान आपने सिर्फ़ मैच नहीं जीते, बल्कि आपने सोच बदल दी, फिटनेस, आक्रामकता और सफ़ेद जर्सी में खेलने का गर्व आपने नई पहचान बना दी. आधुनिक भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सच्चे ध्वजवाहक.

दरअसल विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी. उन्होंने लिखा,

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी टेस्ट ली, मुझे शेप दिया और मुझे ऐसे लेसंस सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा.

विराट ने आगे लिखा,

सफ़ेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही खास अनुभव है. जबरदस्त मेहनत, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जब मैं इस फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं, यह आसान नहीं है. लेकिन यही सही है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है.

विराट ने साथ ही फैन्स और साथियों को आभार प्रकट किया. उन्होंने लिखा,

दिल से सभी के लिए आभार. खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर उन लोगों के लिए जिसने मुझे इस रास्ते पर देखा.

बताते चलें कि विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था. विराट ने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए . कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं.

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement