The Lallantop

वाइट बॉल क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी का नाम है विराट कोहली, आंकड़े देख लो!

Virat Kohli इस दशक, इस सदी, वनडे फॉर्मेट के ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाज़ों में से एक हैं. और उन पर एक टर्म बहुत सूट करता है - बिग मैच प्लेयर.

post-main-image
वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह - विराट कोहली (तस्वीर - एपी)

विराट कोहली. खूब ट्रेंड कर रहा है ये नाम. और करे भी क्यों ना, किंग ने काम ही ऐसा किया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ दिए हैं. वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ इस पारी में विराट ने एक नहीं, कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. ख़ैर, इन सभी रिकॉर्ड्स को दी लल्लनटॉप ने अच्छे से कवर किया है. उनमें से कुछ के बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं.

हम आगे बढ़ेंगे, और आपको बताएंगे कि विराट क्यों इस दशक, इस सदी, इस फॉर्मेट के ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाज़ों में से एक हैं. और उन पर एक टर्म बहुत सूट करता है - बिग मैच प्लेयर. तो चलिए, शुरू करते हैं. और आपको सीधे 7 साल पहले लिए चलते हैं. यानी 2016.

IPL 2016

यहां से शुरू हुआ था कोहराम. आप सोच रहे होंगे, वनडे के बीच टी20 कहां से आ गया... दरअसल सब कनेक्टेड है. विराट ने इस टूर्नामेंट में कहर बरपाया था. 16 पारियों में विराट ने चार शतक, सात पचासे, और 973 रन जड़ दिए थे. कंसिस्टेंसी, अलग लेवल वाली. विराट ने दिखा दिया था, वनडे का चैंपियन T20 में भी उतना ही कारगर है... रन्स बनाना जानता है. विराट ने टी20 खेलने का तरीका ही बदल दिया था. उसके बाद से T20 क्रिकेट में लंबी पारियों का चलन बढ़ता ही गया है. शुभमन गिल ने 2023 IPL में जो किया, उसका ब्लूप्रिंट विराट ने ही तैयार किया था.

अब ज़रूरी बात. किसी भी एक टी20 टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज़ ने 973 रन नहीं बनाए हैं. विराट का ये रिकॉर्ड अब भी बरकरार है.

T20 World Cup 2014

IPL 2016 से पहले विराट ने 2014 में ही दिखा दिया था, वो टी20 में बैटिंग करना जानते हैं. रिवाइंड करिए और चलिए 2014 टी20 वर्ल्ड कप की ओर. इस टूर्नामेंट के मेन इवेंट में विराट ने शानदार बैटिंग की थी. 6 पारियों में विराट ने 106 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए थे.

T20 वर्ल्ड कप के मेन इवेंट के एक एडिशन में किसी भी बल्लेबाज़ ने इससे ज्यादा रन्स नहीं बनाए हैं. टी20 फॉर्मेट की बात यहीं ख़त्म करेंगे. 

भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका, 2018

अब वापस वनडे फॉर्मेट की ओर लौटते हैं. 2018 में भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. विराट ही कैप्टन थे. वनडे सीरीज़ में विराट ने हर बॉलर को कूटा. 6 पारियों में इस बल्लेबाज़ ने 558 रन बना दिए. हर दूसरे मैच में शतक जड़कर विराट ने 186 की औसत से बैटिंग की थी. 100 का स्ट्राइक रेट.

किसी भी वनडे बाइलैटरल सीरीज़ में एक बल्लेबाज़ ने इससे ज्यादा रन्स नहीं बनाए हैं.

ये भी पढ़ें - सचिन का रिकॉर्ड तोड़कर पहली बार क्या बोले विराट कोहली?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 

सचिन तेंडुलकर. विराट से पहले वनडे क्रिकेट के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड्स इसी भारतीय दिग्गज के नाम थे. पर विराट ने पूरा सीन ही बदल दिया. 50वां शतक जड़कर विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही, साथ ही वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन्स बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे. विराट ने इस एडिशन में अब तक 711 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही विराट ने सचिन के और भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

अब, निष्कर्ष पर आते हैं. वाइट बॉल क्रिकेट के चार बड़े रिकॉर्ड्स विराट ने अपने नाम कर लिए हैं. इनमें से एक दुनिया के सबसे बड़े T20 टूर्नामेंट में आया है, और दो वर्ल्ड कप्स में. इस लंबी लिस्ट के बाद हम आपको एक सवाल के साथ छोड़ते हैं, क्या विराट वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े प्लेयर हैं? 

वीडियो: विराट कोहली की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर को माइकल वॉन ने बुरा सुना दिया!