भारतीय टीम जल्द ही एशिया कप (Asia Cup) में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. एशिया कप पहला मल्टीनेशन टूर्नामेंट है जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत की कप्तानी करेंगे. ऐसे में उनपर बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज खुद को साबित करने का दबाव होगा. दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Zaffer) को सूर्यकुमार के फॉर्म की चिंता सता रही है. उन्हें लगता है कि कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का फॉर्म गिर गया है.
कप्तानी के बाद गिर गया सूर्यकुमार का फॉर्म? दिग्गज खिलाड़ी को सता रही चिंता
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद संन्यास का एलान किया था. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को T20 फॉर्मेट की कप्तानी दी गई. तबसे 14 पारियों में उन्होंने केवल 18.42 के औसत से केवल 258 रन ही बनाए हैं.
.webp?width=360)

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी दी गई. तबसे 14 पारियों में उन्होंने केवल 18.42 के औसत से केवल 258 रन ही बनाए हैं. जाफर ने सूर्यकुमार के आंकड़ों को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा,
भारत की कप्तानी करते हुए उनके गिरते हुए आंकड़े चिंता का विषय हैं. उनका रन न बना पाना भी चिंता का विषय है. पिछले कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों में, वह ज़्यादातर लेग साइड में स्क्वायर के पीछे रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. उनका शॉट सेलेक्शन उतना अच्छा नहीं था. लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपने खेल पर काम किया है, और जैसा कि हमने देखा, आईपीएल में वह बिल्कुल अलग खिलाड़ी थे. उन्होंने ऑफसाइड पर भी रन बनाना शुरू कर दिया.
जाफर ने उम्मीद जताई है कि सूर्यकुमार अपने आईपीएल का फॉर्म आगे भी जारी रखेंगे. उन्होंने कहा,
सूर्य़कुमार यादव की कप्तानी पर खतरा?जब सूर्या विकेट के चारों ओर शॉट खेलते हैं, तो गेंदबाज़ ज़्यादा कुछ नहीं कर पाते. वह बहुत खतरनाक हैं. फिर गेंदबाज़ों के लिए कोई गुंजाइश नहीं बचती. उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा.
एशिया कप के लिए जब टीम का एलान हुआ तो शुभमन गिल को उप-कप्तान घोषित किया गया. इसके बाद कहा जाने लगा कि सूयर्कुमार की जगह खतरे में हैं क्योंकि गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि जाफर इससे सहमत नहीं है. उन्होंने कहा,
हर दौरे, हर सीरीज़ में आपके पास एक उप-कप्तान होता है. इसका मतलब यह नहीं कि कप्तान पर कोई खतरा मंडरा रहा है. चयनकर्ताओं ने साफ़ कर दिया है कि बुमराह हर सीरीज़ नहीं खेल सकते, इसलिए उन्हें बाहर रखा गया है. हार्दिक? वो फिलहाल उन पर विचार नहीं कर रहे हैं. इसके बाद सिर्फ शुभमन बचते हैं, या फिर श्रेयस अय्यर अगर वो वापस आएंगे तो. इसके विपरीत, हार्दिक, बुमराह और शुभमन जैसे अनुभवी खिलाड़ी मुश्किल समय में ही मदद करेंगे. लेकिन आखिरकार, सूर्या को ही मुश्किल फैसले लेने होंगे.
10 सितंबर को भारत को अपना पहला मुकाबला मेजबान यूएई के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया इसकी तैयारी में जुट चुकी है. लंबे समय बाद भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में नजर आएगी.
वीडियो: एशिया कप से पहले संजू सैमसन को मिला सुनील गावस्कर का साथ, जानें क्या कहा?