The Lallantop

बिहार के शराब तस्कर हैं 'पुष्पा भाऊ' के असली फैन, ऑयल टैंकर में 'गंदा' काम करते धराए

Bihar Liquor Smuggling: मामला बिहार के नवादा जिले का है. यहां पर तस्करों ने इंडियन ऑयल लिखे ऑयल टैंकर में तहखाना बनाकर उसमें सैकड़ों कार्टन विदेशी शराब भर दी. जब पुलिस ने उन्हें धरा तब समझ में आया है, पुष्पा फिल्म का इम्पैक्ट.

Advertisement
post-main-image
तेल के टैंकर में छिपाकर हो रही थी तस्करी. (फोटो- आजतक)

ज़िंदगी में फिल्म बहुत काम की होती है. कम से कम बिहार के शराब तस्करों के लिए तो होती ही है. लगता है राज्य के शराब तस्करों ने Pushpa फिल्म का एक सीन बहुत ध्यान से देखा था, जिसमें दूध के टैंकर में भरकर चंदन की लकड़ियों की तस्करी की जा रही थी. शायद सीन देखते हुए ही उन्होंने बिहार में नए तरीक़े से शराब तस्करी की प्लानिंग कर ली थी. चंदन की जगह टैंकर में विदेशी शराब भरी गई. उसे बिहार भी लाया गया. लेकिन पुलिस ने उनकी साज़िश नाकाम कर दी. 

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बिहार के नवादा जिले का है. यहां पर तस्करों ने इंडियन ऑयल लिखे ऑयल टैंकर में तहखाना बनाकर उसमें सैकड़ों कार्टन विदेशी शराब भर दी. उसे सुरक्षित ढंग से छत्तीसगढ़ से बिहार लाने की योजना बनाई थी. लेकिन पुलिस ने पूरे नेटवर्क की ही पोल खोल दी. 

Bihar
ज़ब्त किए गए शराब के कार्टन.

रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदपुर थाना की पुलिस ने गोविंदपुर चौक के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान BR09GGB7821 नंबर वाले टैंकर को रोका गया. पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक की तलाशी शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने तेल रखे जाने वाली जगह को चेक किया तो पूरी मामले की कलई खुल गई. 

Advertisement

तेल रखे जाने वाली जगह से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद हुई. इस कार्रवाई में टैंकर ड्राइवर उपेंद्र तुरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि यह शराब छत्तीसगढ़ से लाई जा रही थी. इसे बिहार में बेचने की प्लानिंग थी. तस्करों ने शराब की खेप को इस कदर छिपाया था कि टैंकर को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता था कि उसमें अवैध शराब छिपी है. लेकिन पुलिस ने समय रहते सूचना पर कार्रवाई कर इस साज़िश को नाकाम कर दिया.

DSP रजौली गुलशन कुमार ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. गिरफ्तार किए गए ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. अन्य तस्करों की तलाश के लिए पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा. 

वीडियो: Karnataka के हासन में Heart Attack का कहर, 22 दिन में 40 मौतें

Advertisement

Advertisement