भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के इस काले सच से नाराज़ होकर कोहली ने BCCI से खास अपील की
वीडियो: अपने राज्य केरल के कप्तान को बोल्ड मारा श्रीसंत ने
पुराने दिनों की झलक दिखा रहे हैं 36 साल के हो चुके श्रीसंत.

केरल के रहने वाले शांताकुमारन श्रीसंत. इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके पेसर. IPL स्पॉट फ़िक्सिंग के केस में बीसीसीआई से आजीवन बैन का सामना कर चुके हैं. हालांकि बाद में उन पर लगे बैन की अवधि को आजीवन से 7 साल कर दी गयी थी. बैन हटने के बाद श्रीसंत ने फिर से क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी. साल 2020 के सितम्बर महीने में जब उनके बैन की अवधि ख़त्म होगी, वो 37 साल के हो चुके होंगे. फ़िलहाल श्रीसंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है. इस वायरल वीडियो में श्रीसंत को नेट्स पर बॉलिंग करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में श्रीसंत रनअप लेकर आते हैं और बॉल फेंकते हैं. श्रीसंत की यह इनस्विंगर क्रीज पर खड़े सचिन बेबी के स्टंप्स बिखेर देती है. सचिन बेबी केरल टीम के ही खिलाड़ी हैं और कप्तानी करते हैं. इस वीडियो में श्रीसंत का रनअप, बॉलिंग एक्शन और सेलिब्रेशन बिल्कुल पुराने दिनों जैसा ही लग रहा है.
एक दौर में टीम इंडिया के रेगुलर मेंबर रहे श्रीसंत पर साल 2013 में IPL में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें आजीवन बैन कर दिया था. लंबी लड़ाई के बाद मार्च 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी. कोर्ट ने श्रीसंत पर लगा आजीवन बैन हटा दिया. इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई से यह भी कहा कि वह श्रीसंत पर लगने वाले किसी भी नए बैन की लंबाई पर पुनर्विचार करे. इसके बाद अगस्त में BCCI के लोकपाल रिटायर्ड जस्टिस डीके जैन ने श्रीसंत के बैन को घटाकर सात साल का कर दिया. यह बैन 13 सितंबर 2020 को खत्म होगा. बैन खत्म होने तक श्रीसंत 37 के हो जाएंगे. इसके बाद यकीनन वो मैदान में बतौर खिलाड़ी वापसी की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही श्रीसंथ स्कॉटलैंड में होने वाली क्रिकेट लीग में भाग लेने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बैन खत्म होने के बाद श्रीसंत कोच/मेंटर या फिर कमेंटेटर/एक्सपर्ट के रूप में भी खेल से जुड़ सकते हैं.
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के इस काले सच से नाराज़ होकर कोहली ने BCCI से खास अपील की
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के इस काले सच से नाराज़ होकर कोहली ने BCCI से खास अपील की