गुजरात के एक प्रमुख अखबार ‘गुजरात समाचार’ के मालिक (Gujarat Samachar Owner Arrested) बाहुबली शांतिलाल शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनको मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
'गुजरात समाचार' अखबार के मालिक गिरफ्तार, X हैंडल भी ब्लॉक, कांग्रेस बोली- सरकार की आलोचना के कारण...
Gujarat News: गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. Bahubali Shah की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बाहुबली शाह और उनके भाई श्रेयांस शाह ‘गुजरात समाचार पब्लिकेशन्स ग्रुप’ के संयुक्त मालिक हैं. इसकी शुरुआत 1932 में हुई थी. मीडिया हाउस के अलावा बाहुबली शाह 15 से अधिक व्यावसायिक संस्थाओं से जुड़े हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 मई की सुबह दोनों भाइयों से जुड़े कई परिसरों में इनकम टैक्स (IT) की टीम पहुंची थी. परिसरों की तलाशी ली गई. इसके बाद वहां ED की टीम वहां पहुंची. ED ने उनके कार्यालयों और आवासीय परिसरों की तलाशी ली. इसके बाद शाह को गिरफ्तार कर लिया गया.
तबीयत बिगड़ने पर उनको वीएस अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन शाह ने कहा कि उनको निजी अस्पताल में ले जाया जाए. इसके बाद जाइडस अस्पताल में उनका इलाज कराया गया.
"मोदी सरकार को आइना दिखाया था"गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शाह की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने X (एक्स) पर लिखा है,
सच के लिए खड़े होने की सजा देना भाजपा का मोटो रहा है. ‘गुजरात समाचार’ हमेशा सत्ता के खिलाफ खड़ा रहा है, चाहे वो कोई भी हो. हाल ही में उन्होंने भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर BJP सरकार और पीएम मोदी को आइना दिखाया. गुजरात समाचार के मालिक बाहुबली शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गोहिल ने आगे बताया कि कुछ समय पहले जब शाह के परिसरों में छापेमारी हुई थी, तब उनका परिवार अपनी मां स्मृतिबेन की मृत्यु के शोक में डूबा था. उन्होंने लिखा,
बाहुबली एक वरिष्ठ नागरिक हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. मैं मोदी सरकार की इस ज्यादती की कड़ी निंदा करता हूं. अपना काम कर रहे मीडिया को बेरहमी से निशाना बनाया जा रहा है. भाजपा को पता होना चाहिए कि हर मीडिया, गोदी मीडिया नहीं है और अपनी आत्मा को बेचने के लिए तैयार नहीं है। मैं ‘गुजरात समाचार’ और सत्ता के सामने सच बोलने वाले सभी मीडिया के साथ खड़ा हूं.
ये भी पढ़ें: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ बने प्रोफेसर, छात्रों को कानून पढ़ाएंगे, लेकिन कहां?
एक्स हैंडल ब्लॉकपहलगाम आतंकी हमले के बाद, पिछले दिनों 'गुजरात समाचार' के एक्स हैंडल को ब्लॉक कर दिया गया था. खबर लिखे जाने तक उनका अकाउंट ब्लॉक ही है.

इस मामले को लेकर राज्य सरकार या ED की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन के वीडियो में क्या दिखा?