The Lallantop

'जिस मुख्यमंत्री की नाक के नीचे... ' व्योमिका सिंह की जाति वाले बयान पर रामगोपाल यादव अब ये बोले

रामगोपाल यादव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सोफ़िया क़ुरैशी को बीजेपी के मंत्री इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह मुस्लिम थीं, लेकिन विंग कमांडर व्योमिका सिंह अपनी जाति के कारण बच गईं. इस बयान के बाद सियासत गरमा गई. अब इसपर फिर सपा सांसद का बयान आया है.

post-main-image
रामगोपाल यादव ने योगी आदित्याथ पर निशाना साधा है | फाइल फोटो: इंडिया टुडे

समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव अपने उस बयान पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी की थी. रामगोपाल यादव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सोफ़िया क़ुरैशी को बीजेपी के मंत्री इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह मुस्लिम थीं, लेकिन विंग कमांडर व्योमिका सिंह अपनी जाति के कारण बच गईं. इस बयान के बाद सियासत गरमा गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव के बयान को देश और सेना का 'घोर अपमान' करार दिया. अब इस पर सपा सांसद का फिर बयान आया है.

शुक्रवार, 16 मई को सपा सांसद रामगोपाल यादव ने अपने एक ट्वीट में लिखा,

‘उत्तर भारत के कुछ राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश में जहां धर्म, जाति और वर्ग देखकर लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाये जा रहे हों, जाति और धर्म के आधार पर एनकाउंटर किये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर गैंगस्टर लगा कर संपत्ति जब्त की जा रही हो, जाति धर्म और वर्ग देखकर महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हों, जाति धर्म और वर्ग देख कर कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग्स की जाती हो, ऐसी विकृत मानसिकता (corrupt mentality) के लोगों के बारे में कल मैंने एक कार्यक्रम में कहा था की कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान किया और इसलिए उन्हें गाली दी गई.’

राम गोपाल यादव ने आगे कहा,

‘विदेश सचिव मिस्री को गाली दी गई अगर इन गालीबाजों को ये पता चल जाता की व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं तो ये इन अफसरों को भी गालियां देने से बाज नहीं आते. मुझे आश्चर्य इस बात का है कि जिस मुख्यमंत्री की नाक के नीचे अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हों, उन्होंने मेरा पूरा बयान बगैर सुने ही ट्वीट कर दिया. जिन मीडिया चैनलों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी पर कब्जा कर लिया था, उनसे मुझे कोई शिकायत नहीं, क्योंकि उन पर सत्ता पक्ष के अलावा किसी को विश्वास नहीं.’

इससे पहले 15 मई को रामगोपाल यादव ने कहा था,

"आपको बता दूं कि दिव्या सिंह... व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं, और एयर मार्शल भारती पूर्णिया (जिले) के यादव हैं. तीनों तो PDA के थे. एक को मुसलमान समझ के गाली दी. एक को राजपूत समझ के कुछ नही किया और भारती के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन जब पेपर में आ गया तो ये सोचने पर विवश है कि अब क्या करें? तो जब मानसिकता खराब होती है, तो सेना की उपलब्धियों के बजाय लोग अपनी उपलब्धियां बताने लगते हैं."

सपा सांसद ने अपने बयान में 'जाटव' के बाद एक और 'जातिसूचक शब्द' का इस्तेमाल किया, जिसे हम यहां पर नहीं लिख सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने इस बयान पर रामगोपाल यादव की कड़ी आलोचना की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा,

"सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है. भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, ना कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना ना केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है."

व्योमिका सिंह वही IAF अधिकारी हैं जिन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सेना के एक्शन के बारे में देश और दुनिया को ब्रीफिंग दी थी.

इसके बाद 14 मई को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ बता दिया था. उनके इस बयान के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर पुलिस से उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया. शाह FIR पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. जहां आज 16 मई को इस मामले की सुनवाई होगी.

वीडियो: तारीख: कहानी इंडियन आर्मी के 9 पैरा SF की जिन्होंने पाकिस्तानी आर्मी के दांत खट्टे कर दिए