प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश फोगाट की तारीफ की है. पीएम मोदी के मुताबिक, विनेश ने पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा. प्रधानमंत्री ने ये बात 15 अगस्त के दिन ओलंपिक्स एथलीट्स से बातचीत के दौरान कही. ये बातचीत प्रधानमंत्री आवास पर हुई.
'मेडल का सपना टूटा...'- Vinesh Phogat पर अब क्या बोले PM मोदी?
PM Modi on Vinesh Phogat: विनेश ने पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा. हालांकि 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.

Paris Olympics में महिला रेसलिंग के फाइनल में विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से डिस्क्वालिफाई होना पड़ा (Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics). विनेश 50 kg की कैटेगरी में हिस्सा ले रही थीं. फाइनल वाली सुबह यानी 7 अगस्त को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला. इसके बाद उन्हें ओलंपिक्स महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: 'विनेश आप चैंपियन हैं, हम सब आपके साथ... ' Vinesh Phogat के ओलंपिक्स से बाहर होने पर PM मोदी का ट्वीट
इस दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने X पोस्ट के जरिए विनेश का हौसला बढ़ाया था. उन्होंने लिखा था,
‘विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं. आज जो हुआ उसे जानकर दुख हुआ. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं. लेकिन, मैं जानता हूं कि आप ऐसी चुनौतियों से उबरने की क्षमता रखती हैं. चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके साथ हैं.’
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर आते ही पीएम मोदी ने इंडियन ओलंपिक्स एसोसिएशन (IOA) से इस मामले पर सख्त आपत्ति दर्ज कराने को कहा था. विनेश फोगाट ने मेडल विवाद को लेकर CAS में अपील की थी. उन्होंने क्यूबा की रेसलर के साथ संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की. इस मामले पर 9 अगस्त को तीन घंटे तक सुनवाई हुई थी. इसके बाद 10 तारीख को फैसला आने की उम्मीद थी. लेकिन फैसले को 13 अगस्त और फिर 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था.
हालांकि CAS की तरफ से फैसला 14 अगस्त को जारी कर दिया गया. CAS ने एक लाइन का फैसला सुनाते हुए विनेश की अपील खारिज़ की. इन्होंने फैसले में लिखा कि 7 अगस्त 2024 को विनेश फोगाट द्वारा फ़ाइल किए गए अप्लिकेशन को खारिज़ किया जाता है.
वीडियो: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, अब ये फैसले ले सकती हैं रेसलर!