रक्षाबंधन के दिन दिल्ली में हुए तीन अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की जान चली गई. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक पुराने मंदिर से लगी दीवार अचानक गिर गई, जिससे झुग्गियों में रहने वाले 8 लोग मलबे में दब गए. अस्पताल में इलाज के दौरान 2 बच्चों समेत सभी की मौत हो गई. यहां ज्यादातर कबाड़ बेचने वाले लोग रहते हैं. वहीं, पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार स्थित एक अस्पताल में आग लगने से एक युवक की जान गई. इसके अलावा, खेड़ा खुर्द इलाके में सीवर में गिरने से ढाई साल के एक बच्चे की भी मौत हो गई.
रक्षाबंधन पर दिल्ली में तीन अलग-अलग हादसों में 10 की मौत, कहीं गिरी दीवार, तो कहीं लगी आग
Delhi Wall Collapse: जैतपुर के हरि नगर में भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं, आनंद विहार में एक अस्पताल में लगी आग के बाद एक युवक की जान चली गई.

रविवार, 9 अगस्त को जैतपुर के हरि नगर में भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हें मलबे में दबने के बाद सफदरजंग अस्पताल और एम्स ले जाया गया था.
इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान शबीबुल (30), रबीबुल (30), मुत्तु अली (45), रूबीना (25), डॉली (25), हशीबुल, रुखसाना (6) और हसीना (7) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए झुग्गियों को खाली कराया गया है.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की एडिशनल DCP ऐश्वर्या शर्मा ने ANI से बात करते हुए कहा,
यहां एक पुराना मंदिर है और उसके बगल में 10-12 साल पुरानी झुग्गियां हैं, जिसमें कबाड़ी वाले रहते हैं… रात भर बारिश होने के कारण 3-4 फीट पानी भरने से दीवार कमजोर हो गई और वो झुग्गियों पर ढह गई, जिसमें टोटल 8 लोग फंसे… सारे लोगों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया… हमने इन झुग्गियों को खाली करा दिया है, ताकि आगे और कोई हादसा ना हो.
ये हादसा ऐसे समय हुआ है, जब आज यानी 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन दिल्ली में लगातार भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसी भारी बारिश के बीच दिल्ली के खेड़ा खुर्द इलाके में करीब ढाई साल का एक बच्चा सीवर में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस का कहना है कि बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं, आनंद विहार के एक अस्पताल में लगी आग के बारे में दिल्ली फायर सर्विस के अफसर अशोक कुमार जायसवाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिली. ये आग आनंद विहार इलाके के कॉसमॉस अस्पताल में लगी हुई थी. चार से पांच टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया.
इंडिया टुडे के हिमांशु मिश्रा की रिपोरट के मुताबिक, आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सर्वर रूम में लगी. मरीजों को समय रहते सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन अमित नाम के एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक हाउसकीपिंग स्टाफ था. अधिकारियों का कहना है कि आग से बचने के लिए युवक ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जिससे धुएं से दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
वीडियो: झालावाड़ स्कूल हादसा: जिस स्कूल की छत गिरी, उसके पास के आंगनबाड़ी का हाल देख माथा पकड़ लेंगे