The Lallantop

सलमान-सूरज बड़जात्या वाली फिल्म पर बोले डायरेक्टर, "हम काम कर रहे हैं..."

सूरज बड़जात्या ने बताया कि वो सलमान की उम्र के हिसाब से कहानी तैयार कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सूरज ने बताया था कि वो सलमान के साथ 'प्रेम की शादी' नाम की फिल्म नहीं बना रहे.

Sooraj Barjatya ने Salman Khan को उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्में दी हैं. सलमान की पहली मेजर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को भी सूरज ने डायरेक्ट किया था. दोनों ने उसके बाद ‘हम आपके हैं कौन’ की. ये फिल्म लंबे समय तक सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म रही. हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज़्यादा फुटफॉल पाने वाली फिल्मों में शुमार हो गई. सलमान और सूरज ने आखिरी बार साल 2015 में आई ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम किया. उसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि दोनों साथ में कब काम करेंगे. समय-समय पर ऐसी खबरें उड़ने लगी कि दोनों जल्द ही साथ में काम करने वाले हैं. लेकिन अब करीब दस साल बाद सूरज बड़जात्या और सलमान खान एक फिल्म पर साथ काम करने वाले हैं. खुद सूरज ने ये कंफर्म किया है. 

Advertisement

हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे से बात की. सूरज ने बताया कि वो सलमान की उम्र के हिसाब से उनके लिए कहानी तैयार करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि ये फिल्म कब बनेगी, तो सूरज का कहना था:

थोड़ा वक्त है. हम सलमान भाई वाली फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं. लेकिन हमें उसके लिए ऐज-अप्रोप्रिएट स्क्रिप्ट की ज़रूरत है.

Advertisement

बाकी इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि वो अपनी अगली फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. इस बारे में सूरज ने बताया:

हम जल्द ही इस फिल्म को अनाउंस करेंगे, मुमकिन है कि नवंबर में ऐसा हो. उस फिल्म में मंझे हुए एक्टर्स हैं लेकिन अभी हम उस बारे में बात नहीं कर सकते. ये एक फैमिली ड्रामा और लव स्टोरी है, एक ऐसी दुनिया जो हम अक्सर अपनी फिल्मों में दर्शाते हैं. ये मेरी ज़िम्मेदारी बनती है कि हमारी ऑडियंस को वो कहानियां दूं जिनमें हम यकीन करते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस फिल्म को शाहिद कपूर के साथ बना रहे हैं. दोनों इससे पहले ‘विवाह’ पर भी काम कर चुके हैं. बाकी सलमान वाली फिल्म की बात करें तो बताया गया कि इसका टाइटल ‘प्रेम की शादी’ होगा. मगर सूरज खुद इस खबर को खारिज कर चुके. उन्होंने बताया था कि वो सलमान के साथ ‘प्रेम की शादी’ नाम की कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं. सलमान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो फिलहाल ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर काम कर रहे हैं. इसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. दूसरी ओर सूरज अपने टीवी शो ‘मनपसंद की शादी’ को प्रमोट कर रहे हैं. 11 अगस्त से ये शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा.    
 

Advertisement

वीडियो: सलमान ने 'बैटल ऑफ गलवान' का शेड्यूल क्यों कैंसिल किया?

Advertisement