14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के बल्ले से इन दिनों रन नहीं बल्कि रिकॉर्ड बरस रहे हैं. अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए वैभव हर मैच में कुछ न कुछ बड़ा कमाल करते जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 जुलाई को यूथ वनडे (Youth ODI) सीरीज के चौथे मैच में तूफानी शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड कायम किया. वैभव यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
गिल, जायसवाल, पंत को छोड़िए, वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाया है, दूसरा कोई ना कर सका!
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की है. हर मैच के साथ वो कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया है.
.webp?width=360)
मैच में वैभव और आयूष म्हात्रे ओपनिंग करने उतरे. वैभव ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद शतक पूरा करने के लिए उन्होंने और 28 गेंद ली. वैभव ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. वैभव ने इस मैच में 73 बॉल्स पर 143 रन कूट डाले. उनकी इस पारी में 13 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. वैभव का 52 गेंदों में ये शतक, यूथ वनडे का सबसे तेज शतक है.
पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ापहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था. कामरान गुलाम ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 53 गेंदों में शतक लगाया था. वैभव वे उनसे 1 गेंद कम खेलकर ये रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है. वहीं भारत में यूथ क्रिकेट में सबसे तेज वनडे का रिकॉर्ड राज अंगद बावा के नाम था. उन्होंने 2022 में ही यूगांडा के खिलाफ 69 गेंदों में शतक जड़ा था.
14 साल के वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ मेंस यूथ टेस्ट में भी दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था. उस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 58 गेंद पर शतक जड़ दिया था. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के मोईन अली हैं, जिन्होंने 2005 में 56 गेंद पर शतक लगाया था. अब यूथ वनडे मेें भी वैभव ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
यह भी पढ़ें - सिराज ने आकाशदीप को कहा 'घोड़ा', फिर अर्शदीप ने उनको ही ट्रोल कर डाला
वैभव ने इस सीरीज में लगातार अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 19 गेंदों में 48 रन की पारी खेली थी. दूसरे मैच में 34 गेंदों में 45 रन बनाए. तीसरे मुकाबले में वैभव ने 31 गेंदों में छह चौके और नौ छक्कों की मदद से 86 रन ठोक दिए थे. बताते चलें कि वैभव का बल्ला IPL 2025 में भी खूब बोला था. उन्होंने सात मुकाबलों में 36 की औसत से 252 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक भी शामिल था. पूरे सीजन के दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा था.
वीडियो: 'लिट्टी-चोखा' प्रेम पर वैभव सूर्यवंशी के पिता क्या बता गए?