The Lallantop
Advertisement

सिराज ने आकाशदीप को कहा 'घोड़ा', फिर अर्शदीप ने उनको ही ट्रोल कर डाला

Mohammed Siraj ने Akash Deep की खूब तारीफ की. इसका वीडियो BCCI ने शेयर किया. हालांकि, इस वीडियो में सिराज को Arsheep Singh ने ट्रोल भी कर दिया.

Advertisement
IND vs ENG, Akash deep, Siraj
आकाश दीप को लेकर सिराज ने कही बड़ी बात (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
5 जुलाई 2025 (Updated: 5 जुलाई 2025, 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में बेहतरीन बॉलिंग की. इस दौरान आकाश दीप सिंह ने भी उनका पूरा साथ दिया. सिराज को जहां छह, वहीं आकाश दीप को चार विकेट मिले. इस प्रदर्शन को लेकर सिराज ने आकाश दीप (Akash Deep) की खूब तारीफ की. इसका वीडियो BCCI ने शेयर किया. हालांकि, इस वीडियो में सिराज को अर्शदीप सिंह ने ट्रोल भी कर दिया.

Indian Cricket Team के ऑफिशियल हैंडल से 5 जुलाई को एक वीडियो शेयर किया गया. वीडियो की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ग्राउंड में खड़े नजर आते हैं. तभी अर्शदीप सिंह उनके पास आते हैं और मजाकिया लहजे में कहते हैं,

I believe in myself and Jassi bhai" यानी “मैं हमेशा खुद पर और जस्सी भाई (बुमराह) पर विश्वास रखता हूं.”

दरअसल, सिराज का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते हैं,

I only believe in Jassi bhai" यानी "मुझे सिर्फ जस्सी भाई (बुमराह) पर भरोसा है.

इसी बात को लेकर अर्शदीप ने सिराज को हल्के-फुल्के अंदाज में ट्रोल किया. BCCI द्वारा शेयर किए गए इसी वीडियो में आगे सिराज ने आकाश दीप की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,

आकाश दीप घोड़े की तरह हैं. वह मौके का इंतजार कर रहे थे और जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने दिखा दिया कि वह कितने बेताब थे. ईमानदारी से कहूं तो मुझे उनके साथ गेंदबाजी करने में काफी मजा आया. जब मुझे जिम्मेदारी दी जाती है, तो मैं खुश होता हूं. मेरा एकमात्र लक्ष्य था कि मैं अपनी ओर से रन न दूं. मैंने हरसंभव कंट्रोल के साथ गेंदबाजी की और बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखने की कोशिश की.

सिराज ने आगे कहा,

काश आज आकाश दीप पांच विकेट ले पाते, तो मजा आ जाता. आपका पहला फाइव विकेट हॉल हमेशा खास होता है. मैंने उनसे कहा था कि मैं चार गेंदें ऑफ स्टंप के बाहर डालूंगा ताकि उन्हें पांच विकेट लेने का मौका मिल सके. लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: 'पता नहीं खेलूंगा या नहीं'... दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की वापसी कराने वाले इस बोलर ने ऐसा क्यों कहा?

वहीं, आकाश दीप ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी का श्रेय सिराज को देते हुए कहा,

पहली नई गेंद से मुझे दो विकेट जरूर मिले, लेकिन मियां यानी सिराज की भूमिका बहुत अहम रही. उन्होंने लगातार एक छोर से दबाव बनाए रखा और मैच में फर्क पैदा किया. सिराज ने कमाल की गेंदबाज़ी की. हमने नई गेंद से मिलकर अटैक किया और एक-दूसरे का शानदार साथ निभाया. यह लम्हा वाकई बहुत खास और मजेदार रहा.

बताते चलें कि बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी का पूरा दारोमदार इन्हीं गेंदबाजों पर है. सिराज और आकाश दीप ने मिलकर इंग्लैंड की पहली पारी को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया. अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरी पारी में भी दोनों इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे और बाकी गेंदबाजों का साथ भी उन्हें मिलेगा.

वीडियो: काउंटी क्रिकेट में अर्शदीप की बॉलिंग देख फैन्स ने इंडियन टीम की सेलेक्शन पर उठाए सवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement