The Lallantop

वैभव सूर्यवंशी की तस्वीरें वायरल, फैंस ने कोहली से तुलना की, उम्र को लेकर भी सवाल उठाए

Vaibhav Suryavanshi का जन्म 27 मार्च 2011 को Bihar के Samastipur में हुआ था. इसी साल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement
post-main-image
वैभव सूर्यवंशी की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. (एक्स)

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi). 14 साल के इस प्लेयर ने मात्र 35 गेंदों में शतक बना दिया. इस पारी के बाद से वैभव टॉक ऑफ द टाउन हैं. सोशल मीडिया उनकी चर्चा से पटा पड़ा है. उनसे जुड़ी कई तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही है.  इनमें से एक तस्वीर मैच के बाद की है. जब आशीष नेहरा (Ashish Nehra) उनकी पीठ थपथपा रहे थे. जबकि दूसरी तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें वो अपने पिता के साथ क्रिकेट ग्राउंड में दिख रहे हैं. 

Advertisement

अभिषेक नाम के एक फैन ने एक्स पर दो तस्वीर डाली है. एक फ्रेम में आशीष नेहरा वैभव को शाबासी देते दिख रहे है, जबकि दूसरी तस्वीर में नेहरा के साथ विराट कोहली की बचपन की तस्वीर है. और वो कोहली को शाबासी देते दिख रहे हैं. अभिषेक ने इन दोनों तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, 

वैभव ने शाबासी के लिए बिलकुल परफेक्ट लीजेंड चुना है.

Advertisement

इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी की एक और तस्वीर खूब चर्चा में है.  इसमें 6 साल के सूर्यवंशी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की जर्सी पहने क्रिकेट स्टेडियम में दिख रहे हैं. शूरमा इट्स चूरमा नाम के एक एक्स अकाउंट ने उनकी ये तस्वीर पोस्ट की है, इसके कैप्शन में लिखा है, 

अगर किसी को वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर शक है तो वह उनकी 2017 की ये तस्वीर देख सकता है.

वैभव सूर्यवंशी की इस तस्वीर पर फैन्स के खूब रिएक्शन आए हैं. एक फैन अकाउंट ने लिखा, 

Advertisement

इस तस्वीर में वह (वैभव) कहीं से भी 6 साल का नहीं लग रहा. वो 10 से 11 साल का लग रहा. इसलिए अब उसकी उम्र 18 या 19 साल होनी चाहिए. 

rfttgrrf
एक्स ग्रैब

लक्ष्मी नारायण नाम के एक फैन ने उम्र विवाद को लेकर वैभव का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 

वह 14 साल का ही लगता है. अगर वो 17 या 18 साल का है, फिर भी ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. 

ftgtgrrtr
एक्स ग्रैब

संजय नाम के एक फैन ने लिखा, 

2017 में ही कम से कम 9 से 10 साल का लग रहा है. इस हिसाब से कम से कम 17-18 साल का होना चाहिए.

reettt
एक्स ग्रैब

पिछले साल वैभव पर उम्र में हेराफेरी का आरोप लगा था. आरोप लगे थे की उनकी उम्र 15 साल है, जबकि वह 13 बता रहे हैं. उनकी उम्र को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि वैभव के पिता ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 

जब वैभव साढ़े 8 साल का था, तभी उसने पहली बार BCCI बोन टेस्ट दिया था. वह अंडर-19 खेल चुका है. हमें किसी से डर नहीं है. वह फिर से एज टेस्ट दे सकता है. 

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ था. इसी साल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी की धाकड़ पारी के आगे झुक गई गुजरात टाइटंस

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement