हरियाणा के फरीदाबाद में 29-30 दिसंबर की दरमियानी रात एक युवती के साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप किया गया. युवती रात में अपनी मां से झगड़ा करके घर से निकली थी. रास्ते में कुछ युवकों ने वैन में उसे लिफ्ट ऑफर की. इसके बाद युवकों ने चलती वैन में उसके साथ 2 घंटे तक गैंगरेप किया. फिर आधी रात को बीच सड़क पर उसे छोड़कर भाग गए.
मां से झगड़ कर रात में घर से निकली युवती, युवकों ने लिफ्ट के बहाने चलती गाड़ी में किया गैंगरेप
Faridabad Van Gang Rape Case: कथित तौर पर आरोपी 2 घंटे तक फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर गाड़ी चलाते रहे और उसके साथ रेप करते रहे. इस बीच युवती चिल्लाई और विरोध भी किया, लेकिन रात में सुनसान सड़क में कार के अंदर से उसे कोई सुनने वाला नहीं था. पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


फिलहाल पीड़िता का फरीदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में पीड़िता की बहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के मुताबिक पीड़िता की बहन ने बताया कि 29 दिसंबर की रात 8:30 बजे उसने कॉल करके बताया कि उसकी मां से कहा सुनी हो गई है, इसलिए वह घर से अपनी सहेली के यहां जा रही है. उसने कहा था कि वह 3 घंटे में वापस आ जाएगी.
पीड़िता को बीच सड़क छोड़कर भागेबहन ने बताया कि रात में 12 बजे के करीब पीड़िता रोड में जाने के लिए सवारी गाड़ी का इंतजार करने लगी. तभी एक ईको वैन उसके पास आकर रुकी. वैन में पहले से दो युवक बैठे हुए थे. इसके बाद कथित तौर पर युवक पीड़िता को गुरुग्राम रोड की ओर ले गए. आरोप है कि इसके बाद युवक गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर चलते रहे और हनुमान मंदिर से आगे ले जाकर उसके साथ रेप किया. शिकायत के मुताबिक आरोपी 2 घंटे तक सड़क पर गाड़ी चलाते रहे और उसके साथ रेप करते रहे. इस बीच युवती चिल्लाती रही और विरोध भी किया, लेकिन रात में सूनसान सड़क में कार के अंदर से उसे कोई सुनने वाला नहीं था.
यह भी पढ़ें- उम्र 18, हौसला बर्फ से भी मजबूत, भारत की काम्या कार्तिकेयन ने साउथ पोल फतह कर लिया
इसके बाद कथित तौर पर रात में करीब 3 बजे आरोपी युवक पीड़िता को चलती वैन से नीचे फेंककर भाग गए. इस दौरान पीड़िता को सिर और चेहरे पर भी चोट आई. उसके चेहरे पर टांके भी लगाने पड़े. बहन ने बताया कि पीड़िता ने देर रात उसे फोन करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद वह मौके पर पहुंची और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया था. फिलहाल फरीदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में वह इलाज करा रही है.
वीडियो: उन्नाव रेप पीड़िता ने इंटरव्यू में अपना दर्द, संघर्ष और डर साझा किया, कुलदीप सेंगर पर क्या कहा?











.webp)







