The Lallantop

इस बॉलर ने एक टी20 मैच में 8 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

येशे से पहले किसी भी गेंदबाज ने किसी भी तरह के टी20 मैच में आठ विकेट लेने का कारनामा नहीं किया था. उनसे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मलेशिया के तेज गेंदबाज स्याजरुल इद्रस के नाम था, जिन्होंने 2023 में चीन के खिलाफ आठ रन देकर सात विकेट लिए थे.

Advertisement
post-main-image
सुमन येशे ने म्यांमार के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. (Photo-Bhutan Cricket)

भूटान के स्पिनर सोनम येशे पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस खिलाड़ी ने टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कौन नंबर वन हैं. किस भारतीय गेंदबाज ने बेस्ट स्पेल डाला है. यह रिकॉर्ड न तो आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन वरुण चक्रवर्ती के नाम है और न ही 100 विकेट ले चुके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के. यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के नाम है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
दीपक चाहर भारत में नंबर 1

दीपक चाहर ने 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर का स्पेल डाला और छह विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने 7 ही रन दिए. उनका इकॉनमी रेट 2.10 का रहा. यह मैच नागपुर में खेला गया था. वह टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट स्पेल डालने वाले खिलाड़ियों में छठवें नंबर पर हैं.

यह भी पढडें-  मैग्नस कार्लसन का एक और 'टेबल स्लैम' वायरल, अर्जुन एरिगैसी से हारे तो बौखला गए 

Advertisement

टॉप 5 में कोई गेंदबाज टेस्ट प्लेइंग नेशन से नहीं है. भारत की ओर से स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में छह विकेट लिए थे. हालांकि उन्होंने चार ओवर में 25 रन दिए थे. इसी कारण दीपक चाहर लिस्ट में उनसे ऊपर हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. उन्होंने चार ओवर में केवल चार ही रन दिए थे.

सोनम येशे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अब इस लिस्ट में स्पिनर सोनम येशे टॉप पर हैं. उन्होंने 26 दिसंबर को भूटान के गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में म्यांमार के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. इस 22 वर्षीय गेंदबाज ने सात रन देकर आठ विकेट लिए जिससे भूटान ने म्यांमार को 45 रन पर समेट दिया. भूटान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 127 रन बनाए थे.

येशे से पहले किसी भी गेंदबाज ने किसी भी तरह के टी20 मैच में आठ विकेट लेने का कारनामा नहीं किया था. उनसे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मलेशिया के तेज गेंदबाज स्याजरुल इद्रस के नाम था, जिन्होंने 2023 में चीन के खिलाफ आठ रन देकर सात विकेट लिए थे. इनके अलावा बहरीन के अली दाऊद ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट लिए हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में भूटान के खिलाफ 19 रन देकर सात विकेट हासिल किए थे.

Advertisement

वीडियो: गौतम गंभीर को किसने रणजी ट्रॉफी में कोचिंग करने की दी सलाह?

Advertisement