The Lallantop

शमी ने करिश्मा किया तो योगी सरकार ने गांव को तोहफा दे दिया!

Mohammed Shami के होमटॉउन से एक खुशखबरी आई है. योगी सरकार ने वहां क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला किया है.

post-main-image
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव से आई खुशखबरी. (तस्वीर:PTI)

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) World Cup 2023 Final में भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक हैं. सेमीफाइनल आते आते वो बोलिंग अटैक की रीढ़ बन चुके हैं. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने 7 विकेट लिये. तब से देश-दुनिया में सब तरफ शमी-शमी का शोर है. शमी के कारनामे का फायदा अब उनके होमटाउन अमरोहा को मिलने वाला है. यूपी प्रशासन ने उनके गांव सहसपुर अलीनगर में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है.

शमी के गांव में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम

अमरोहा की गलियों से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय जगत में छा जाने का नाम है मोहम्मद शमी. वर्ल्डकप में उनके प्रदर्शन ने देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है. अब अमरोहा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है.

अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने कहा, 

“हम मोहम्मद शमी के गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं. इस प्रस्ताव में एक ओपन जिम्नेजियम भी होगा. इसके लिए शमी के गांव में पर्याप्त जमीन है.”

उन्होंने आगे कहा, 

“यूपी सरकार ने राज्य भर में 20 स्टेडियम बनाने के निर्देश पारित किए हैं और इस कड़ी में अमरोहा जिले के स्टेडियम को भी चुना गया है."

डीएम राजेश त्यागी और मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम ने शमी के गांव सहसपुर अलीनगर का दौरा किया. टीम वहां एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने के लिए जमीन की तलाश में पहुंची थी. मकसद है शमी की तरह उनके क्षेत्र के युवाओं को खेल में आगे बढ़ने में मदद करना.  

चमत्कारी प्रदर्शन से लोहा मनवाया

मोहम्मद शमी को वर्ल्डकप 2023 के शुरुआती चार मैचों में अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को अगले मैच में टीम में शामिल किया गया. पहला मौका मिला उन्हें उस वक्त प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ. शमी ने उस मैच में पांच विकेट लेकर जोरदार शुरुआत की. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार और श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपना करिश्माई प्रदर्शन बरकार रखा. सेमीफाइनल मुकाबले में शमी ने पहले दोनों ओपनरों को चलता किया और उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए कुल सात विकेट चटका डाले. इसी के साथ वर्ल्डकप 2023 में शमी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

वीडियो: क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल देख रहे सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट के इवेंट में ही लेट हो गए!