वीडियो: थिसारा परेरा ने जड़े एक ओवर में छह छक्के
ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई बने परेरा.
Advertisement

Thisara Perera ने एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए (फाइल फोटो, ट्विटर से साभार)
थिसारा परेरा. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सबसे बढ़िया ऑलराउंडर्स में से एक. अपने प्रदर्शन के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले परेरा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. रविवार, 28 मार्च को परेरा ने वो कर दिखाया, जो अब तक कोई श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं कर पाया था. एक क्लब मैच के दौरान परेरा ने एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए. और इसके साथ ही वह प्रोफ़ेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई बन गए हैं. इसके साथ ही वह लिस्ट-ए करियर में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं. परेरा ने यह कारनामा आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और ब्लूमफील्ड क्रिकेट क्लब के बीच एक क्लब मैच में किया. आर्मी स्पोर्ट्स क्लब को लीड कर रहे थिसारा परेरा पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आये. मैच 50 से घटकर 41 ओवर्स का किया जा चुका था. जब परेरा क्रीज़ पर आये तो मात्र 20 गेंदें बची थीं. सामने थे ब्लूमफील्ड क्लब के पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर दिल्हान कूरे.
# Thisara Perera Six Sixes
परेरा ने एक-एक करके पहली तीन गेंदें बाउंड्री रोप के बाहर उड़ा दीं. ऐसा अटैक देख बॉलर ने साइड बदली, ओवर द विकेट आए लेकिन परेरा को रोक नहीं पाए. अगली तीन गेंदों का भी वही हाल हुआ और परेरा बन गए श्रीलंका के युवराज सिंह. परेरा ने कुल 13 गेंदों में 52 रन ठोक डाले. इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के लिए दूसरा सबसे तेज़ लिस्ट-ए अर्धशतक लगा दिया है. सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर कौशल्या वीररत्ने के नाम है. वीररत्ने ने नवंबर 2005 में कुरुनेगल्ला यूथ क्रिकेट क्लब के खिलाफ रगाना क्रिकेट क्लब के लिए 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 18 गेंदों में 66 रन की पारी खेली थी जिसमें 8 छक्के शामिल थे. 8 में से 5 छक्के तो एक ही ओवर में आये थे.
वैसे 2021 में ये कारनामा पहली बार नहीं हुआ है. कुछ हफ्ते पहले ही वेस्ट इंडीज़ के कप्तान कीरन पोलार्ड ने भी एक ओवर में छह छक्के मारे थे. पोलार्ड ने श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement