The Lallantop

धोनी की बात करते-करते विराट को खूंखार जानवर क्यों बोल गए रवि शास्त्री?

शास्त्री के पास क्यों नहीं है धोनी का नंबर?

post-main-image
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (पीटीआई)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि उन्होंने आजतक धोनी जैसा शांत और सुलझा हुआ इंसान या खिलाड़ी नहीं देखा. शास्त्री की मानें तो उन्होंने अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को फील्ड पर गुस्सा होते देखा है, लेकिन धोनी को नहीं. फिर चाहे हालात कैसे भी रहे हों. धोनी के स्वभाव की तारीफ करते हुए शास्त्री ने सचिन तेंडुलकर का भी उदाहरण दिया. शास्त्री का कहना है कि सचिन भी बेहद शांत स्वभाव के खिलाड़ी थे. लेकिन उन्हें भी कई बार गुस्सा होते देखा गया है. लेकिन धोनी सबसे अलग हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता. पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर के साथ बातचीत में धोनी की तारीफ करते हुए शास्त्री ने कहा,
'चाहे वो ज़ीरो बनाए या शतक, चाहे वर्ल्ड कप जीतें या फिर पहले राउंड में बाहर हो जाएं, उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता. मैंने बहुत सारे क्रिकेटर्स को देखा है लेकिन धोनी जैसा कोई नहीं है. सचिन का टेम्परामेंट भी कमाल का था लेकिन कभी-कभी वो भी गुस्सा हो जाते थे. लेकिन धोनी को कभी गुस्सा होते नहीं देखा.'
इंटरव्यू में आगे बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि उनके पास आज भी धोनी का फ़ोन नंबर नहीं है. उनका मानना है कि अगर धोनी का बस चले तो वे फ़ोन को हाथ ही ना लगाएं. धोनी कि इस आदत से प्रभावित शास्त्री ने आगे कहा,
'अगर वे फ़ोन को हाथ में लेने से बच सकते हैं, तो वे निश्चित ही फ़ोन को हाथ में नहीं लेंगे. वे ऐसे इंसान हैं. आज भी मेरे पास उनका नंबर नहीं है. मैंने कभी उनका नंबर मांगा ही नहीं. मुझे पता है कि वे अपना फ़ोन साथ नहीं रखते. जब आप उनसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप जानते हैं कि उनसे संपर्क कैसे करना है. ऐसे हैं धोनी.'
इसके बाद शास्त्री ने विराट कोहली के स्वभाव का भी जिक्र किया. और बताया कि वे कैसे धोनी से अलग हैं. शास्त्री ने कहा,
'विराट मैदान पर एक खूंखार जानवर की तरह हैं. मैदान पर उतरते ही वे बस लड़ने और जीतने को देखते हैं. उन्हें बाकी किसी चीज से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. लेकिन मैदान के बाहर वे बिलकुल ही उलट हैं. एकदम शांत और मनमौजी.'
बता दें कि शास्त्री ने धोनी और विराट दोनों के साथ ही काम किया है. शास्त्री, साल 2014 में भारतीय टीम के डायरेक्टर के रूप में अपॉइंट हुए थे. वे 2015 वर्ल्ड कप तक इस पद पर रहे. इसके बाद 2017 में उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया. ऐसे में शास्त्री ने धोनी और विराट, दोनों को ही एक खिलाड़ी और एक कप्तान के रूप में बेहद क़रीब से देखा है.